क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्य सचिव के साथ मारपीट में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, CCTV कैमरे 40 मिनट पीछे चल थे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के घर छापेमारी के बाद डीसीपी ने बताया कि हमने घर में लगे सभी 21 कैमरों की हार्ड डिस्क सीज कर ली है। उन्होंने बताया कि घर में लगे सभी कैमरे 40 मिनट 42 सेकंड पीछे चल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि इन कैमरों के समय में कब बदलाव किया गया है, या फिर कब इन कैमरों का समय सेट किया गया है।

delhi police

कैमरे 40 मिनट 42 सेकंड पीछे

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के घर पर कुल 21 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिसमे से 14 कैमरे काम कर रहे थे, जबकि 7 कैमरे बंद थे। जिस कमरे में यह वारदात हुई है, उस कमरे में कैमरा नहीं लगा था। पुलिस ने बताया कि सभी कैमरे 40 मिनट पीछे चल रहे थे, हालांकि हम इस बात की जांच करेंगे कि आखिर इसके समय को कब सेट किया गया है। कैमरों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई है या नहीं यह फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद सामने आएगा।

फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची थी पुलिस

वहीं अरविंद केजरीवाल के साथ पूछताछ के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि केजरीवाल से पूछताछ नहीं की गई है। डीसीपी ने बताया कि हमारे साथ फॉरेंसिक टीम भी साथ आई थी ताकि हम सबूतों को बेहतर तरीके से ले सके। उन्होंने कहा कि हम इस बात की पुष्टि करना चाहते थे कि कहीं किसी कैमरे में रिपेयर वर्क किया गया था या नहीं या फिर किसी कैमरे को उसकी जगह से हटाया तो नहीं गया था।

आप ने बताया लोकतंत्र की हत्या

वहीं पुलिस की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करके कहा कि मुख्यमंत्री के घर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। बिना जानकारी दिए पुलिस सीएम के घर पहुंची थी। पुलिस राज ने दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या की है। पुलिस मुख्यमंत्री के पूरे घर में फैल गई थी, अगर ये लोग चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ कर सकते हैं तो सोचिए गरीब व्यक्ति के साथ यह क्या करेंगे। इस हरकत से मुख्यमंत्री को शर्मिंदा करने की कोशिश की गई है

आप ने सीसीटीवी फुटेज जारी करके किया था दावा

आपको बता दें कि अंशू प्रकाश के साथ मारपीट के बाद मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि अंशू प्रकाश के साथ तकरीबन 12 बजे मारपीट की गई है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जारी करते हुए कहा था 11.30 बजे मुख्य सचिव घर के बाहर जा रहे थे, ऐसे में दावों में कितनी सच्चाई है। लेकिन दिल्ली पुलिस के दावे के बाद मुख्य सचिव के केजरीवाल के घर से बाहर जाने पर सवाल खड़ा हो गया है।

English summary
Sensational expose by Delhi police in Delhi Chief secretary violence case. Police says camera timing was 40 minute late.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X