क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: डैड ट्रूडो को मिला बीयर हग तो बदले में ऐला ने भी पीएम मोदी को दी जादू की झप्‍पी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को राष्‍ट्रपति भवन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का औपचारिक स्‍वागत किया। पीएम मोदी का वही पुराना 'बीयर हग' भी नजर आया जब उन्‍होंने ट्रूडो को गले से लगाया। लेकिन इस मुलाकात की सारी लाइमलाइट ट्रूडो के बच्‍चे चुरा ले गए।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को राष्‍ट्रपति भवन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का औपचारिक स्‍वागत किया। पीएम मोदी का वही पुराना 'बीयर हग' भी नजर आया जब उन्‍होंने ट्रूडो को गले से लगाया। लेकिन इस मुलाकात की सारी लाइमलाइट ट्रूडो के बच्‍चे चुरा ले गए। गुरुवार को भी जब पीएम मोदी ने ट्रूडो के स्‍वागत के लिए औपचारिक स्‍वागत किया तो उन्‍होंने लिखा भी कि वह उनके तीनों बच्‍चों जैवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन से मिलने को भी बेताब हैं। जब राष्‍ट्रपति भवन में ट्रूडो का स्‍वागत हुआ तो पीएम मोदी ने बच्‍चों पर ढेर सारा प्‍यार लुटाया। ट्रूडो की बेटी ऐला-ग्रेस ने जिस तरह से पीएम मोदी को हग किया, उसने कूटनीति की सारी दुविधाओं को कुछ सेकेंड्स के लिए दूर कर दिया। ऐला का प्‍यारा अंदाज देखकर कुछ सेकेंड्स के लिए हर कोई यह भूल गया कि ट्रूडो के इस दौरे पर कई विवादों का साया भी है।

पीएम मोदी को हग करने के आई ऐला

पीएम मोदी को हग करने के आई ऐला

शुक्रवार को पीएम मोदी और ऐला ग्रेस के बीच एक अजीब सा बॉन्‍ड देखने को मिला। पीएम मोदी ने कार से उतरते ही ट्रूडो और उनकी पत्‍नी सोफी का अभिभादन किया। पीएम ट्रूडो को जहां पीएम मोदी ने गले लगाया तो उनकी पत्‍नी और बेटे जैवियर से हाथ मिलाया। लेकिन जैसे ही ऐला ने पीएम मोदी को देखा वह उन्‍हें हग करने के लिए आई और उसने बड़े ही दुलार के साथ पीएम मोदी को हग किया।

ऐला को याद है जब पीएम मोदी ने खींचे थे कान

ऐला को याद है जब पीएम मोदी ने खींचे थे कान

पीएम मोदी जब अप्रैल 2015 में कनाडा गए थे तो उन्‍होंने जस्टिन ट्रूडो और उनकी बेटी ऐला से मुलाकात की थी। गुरुवार को भी पीएम मोदी ने ऐला के साथ अपनी एक क्‍यूट सी फोटो को ट्वीट किया। इस फोटो में पीएम मोदी ऐला के कान खींचते नजर आ रहे हैं। ऐला उस समय छह वर्ष की थीं लेकिन उन्‍हें याद है कि कैसे पीएम मोदी ने उनके कान खींचे थे। कनैडियन पीएम ने भी पीएम मोदी की फोटोग्राफ पर जवाब देते हुए ट्वीट किया कि ऐला को आज भी वह पल याद है।

हैड्रियन की क्‍यूटनेस फिर जीता दिल

हैड्रियन की क्‍यूटनेस फिर जीता दिल

कनैडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो के तीन वर्ष के बेटे हैड्रियन की क्यूटनेस ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीता है। हैड्रियन जब से भारत आए हैं तब से ही सोशल मीडिया के प्‍यारे बन गए हैं। उनका एयरक्राफ्ट से उतरकर बुके लेकर चलने का स्‍टाइल हो या फिर शुक्रवार को रेड कारपेट पर पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने से लेकर उन्‍हें हैलो बोलने का तरीका हो, हैड्रियन की हर फोटोग्राफ को शेयर किया जा रहा है।

विवादों पर लगा विराम

विवादों पर लगा विराम

पीएम मोदी और ट्रूडो फैमिली के बीच शुक्रवार को जो केमेस्‍ट्री नजर आई उसने उन सभी आलोचनाओं पर पूर्णविराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि मोदी सरकार ट्रूडो के इस दौरे को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दे रही है। पीएम ब्रिटिश और अमेरिकी मीडिया ने तो यहां तक कह डाला कि पीएम मोदी ने जिस तरह से बाकी राष्‍ट्राध्‍यक्षों का स्‍वागत किया, वैसा स्‍वागत कनैडियन पीएम को नहीं मिला। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस बात को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक एयरपोर्ट जाकर किसी राष्‍ट्राध्‍यक्ष को रिसीव करना पीएम मोदी का व्‍यक्तिगत फैसला होता है न कि प्रोटोकॉल के तहत लिया गया कोई फैसला।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi welcomed Canadian PM Justin Trudeau and hugged him warmly. However Trudeau's kids have stolen limelight of this meeting especially his daughter Ella Grace.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X