क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आसाराम पर फैसला आज, छावनी में तब्दील हुआ जोधपुर शहर

Google Oneindia News

जोधपुर। नाबालिग से रेप के मामले में जोधपुर कोर्ट आरोपी आसाराम पर बुधवार को फैसला सुनाएगी। आसाराम इस मामले में पिछले पांच साल से जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। आज आने वाले फैसले के मद्देनजर जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने जेल परिसर के साथ ही जोधपुर शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आसाराम ने अपने समर्थकों से जोधपुर न आने की अपील की है।

asaram

जोधपुर ईस्ट डीसीपी अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि, 'हम किसी तरह के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने सभी तरह के ऐहतियाती कदम उठाए हैं। हमें भरोसा है कि कानून और व्यवस्था को हम काबू में रख सकेंगे।' वहीं प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना के आशंका के मद्देनजर जोधपुर शहर में फ्लैग मार्च भी किया है। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

जोधपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। होटलों और धर्मशालाओं की सघन जांच की जा रही है। आसाराम के आश्रम को खाली करा लिया गया है। निजी वाहनों और बसों को सघन जांच के बाद ही जोधपुर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर भी कड़ी जांच की जा रही है। दिल्ली से राजस्थान तक फैसले के बाद कोई अव्यवस्था नहीं फैले इसके लिए दोनों राज्यों की सरकारों ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

दिल्ली, राजस्थान यूपी और हरियाणा की पुलिस आपस में संपर्क बनाए हुए हैं। पुलिस की खुफिया एजेंसियां आसाराम के आश्रमों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रख रहीं है।

वहीं यूपी में पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शाहजहांपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) केबी सिंह ने बताया, 'हमने पीड़ित और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है। फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट पर है।'

ये भी पढ़ें: पीड़िता की खौफनाक कहानी: भूत उतारने के नाम पर आसाराम ने बुलाया था, दूध पीकर किया 'गंदा काम'

Comments
English summary
Security forces conducted flag-march in Jodhpur ahead of verdict in Asaram rape case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X