क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबरीमाला प्रोटेक्शन कमेटी ने प्रदेशभर में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह से केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध हो रहा है उसने पुलिस और प्रशासन की मुश्किल को बढ़ा दिया है। बुधवार को सबरीमाला मंदिर के कपाट खुल गए। कपाट खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को मंदिर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ही रोक लिया। प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षाा के इंतजाम किए गए थे। कई जगहों पर प्र्दर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन भी किया। इन सब के बीच आज सबरीमाला प्रोटेक्शन कमेटी ने 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है।

sabrimala

आपको बता दें कि बुधवार को केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति का विरोध में निलक्कल में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों में और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है। प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ा था। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के उपर पथराव भी किए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है। इसके बाद भी राज्य के कुछ वर्ग ऐसा है जो कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहा है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। विरोध करने वालों लोगों का कहना है कि ये धर्म और आस्था का मामला है। मंदिर में सभी आयु वर्ग के महिलाओं को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। दूसरी ओर विपक्ष केरल सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग कर रहा था। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वो पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें- सबरीमाला जा रहीं New York Times की पत्रकार को प्रदर्शनकारियों ने रोका, विरोध में लगाए नारे

Comments
English summary
Sabarimala Protection Committee has called for a 12-hour statewide strike .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X