क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत के निधन के बाद ऋचा चड्ढा ने खोली कई फिल्म मेकर्स की पोल, कहा- ये साथ नहीं सोने पर एक्ट्रेस को...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिजम को लेकर जमकर बहस हो रही है। कई लोगों ने इस बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भी निशाने पर लिया कि वह सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कुछ क्यों नहीं बोल रहीं। अब ऋचा ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी है। ऋचा ने लिखा है कि लोग मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने के बजाय नेपोटिजम पर बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो लोग सुशांत के निधन के बाद शोक जता रहे हैं, ये वही लोग हैं, जो खुद के साथ ना सोने वाली एक्ट्रेसस को रिप्लेस कर देते हैं।

Recommended Video

Sushant Singh Rajput के निधन के बाद Actress Richa Chadha ने खोली कई मेकर्स की पोल | वनइंडिया हिंदी
'ये बस्ती है मुर्दा-परस्तों की बस्ती'

'ये बस्ती है मुर्दा-परस्तों की बस्ती'

ऋषा ने अपना ये ब्लॉग ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ब्लॉग की शुरुआत साहिर लुधियानवी की कुछ लाइनों से की है- 'यहां इक खिलौना है, इन्सां की हस्ती, ये बस्ती है मुर्दा-परस्तों की बस्ती, यहां पर तो जीवन से है मौत सस्ती, ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है, ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है..' उन्होंने लिखा है कि साहिर लुधियानवी के ये शब्द बीते महीने से उनके कानों में गूंज रहे हैं।

'क्रूर और दयालु में बंटी है इंडस्ट्री'

'क्रूर और दयालु में बंटी है इंडस्ट्री'

वह आगे लिखती हैं, 'ऐसा कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री इनसाइडर और आउटसाइडर में बंटी है? लेकिन मेरा मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और पूरा इको सिस्टम क्रूर और दयालु लोगों में बंटा है।' उन्होंने लिखा है कि वह ऐसा सोचती हैं कि इंडस्ट्री एक फूड चेन की तरह चलती है। लोग भी कुछ कम बदमाश नहीं हैं, जब भी उन्हें ऐसा लगता है कि वह अब इस राह में खुद चल सकते हैं तो अपनों का ही साथ छोड़ देते हैं। उन्होंने लिखा कि ऐसे भी इनसाइडर हैं जो दयालु हैं और ऐसे भी आउटसाइडर हैं जो घमंड में चूर हैं। मेरे करियर के शुरुआत दौर में ही आउटसाइडर्स के कारण मेरा रोल काटा गया था।

नेपोटिजम पर क्या कहा?

नेपोटिजम पर क्या कहा?

ऋचा ने नेपोटिजम को लेकर कहा कि इससे उन्हें हंसी आती है और वह स्टार किड्स से नफरत नहीं करतीं। उन्होंने लिखा, 'हम क्यों ये उम्मीद करते हैं? अगर किसी के पिता स्टार हैं, वो उसी घर में पैदा हो रहा है, जैसे हम अपने घर में। क्या आपको अपने माता-पिता पर शर्म आती है। ये गलत है और इसमें कोई तर्क नहीं है। यहां मैं जो हूं खुद के कारण हूं। उदाहरण के तौर पर क्या आप मेरे बच्चों से कहेंगे कि जहां मैं अपने सट्रगल के कारण पहुंची, वो उसपर शर्म करें।'

'सुशांत पिक करने आते थे'

'सुशांत पिक करने आते थे'

सुशांत के बारे में बात करते हुए ऋचा ने लिखा, 'सुशांत और मैं एक थियेटर ग्रुप में वर्कशॉप कर रहे थे। मैं अंधेरी वेस्ट में एक दोस्त के साथ 700 वर्ग फीट के अपार्टमेंट में रहती थी। सुशांत अपनी बाइक पर मुझे पिक करने आते थे और हम रिहर्सल के लिए जाते थे। जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं उस वक्त गरीब नहीं थी। लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि जब मैं किसी स्किन ब्रांड के लिए विज्ञापन ऑडिशन करने के लिए निकलती थी, तो पैसे को लेकर नहीं सोचती थी। मैं डरती थी कि अगर मैं ऑटो से जाऊंगी तो मेरा मेकअप खराब हो जाएगा। लेकिन ऐसा स्टार किड के साथ कभी नहीं होता। लेकिन अगर किसी स्टार किड के साथ ऐसा होता है, वो ऑटो से जाते हैं तो उनकी सराहना की जाती है। मैं उनके विशेषाधिकार से नाराज नहीं हूं।'

फिल्म मेकर्स पर क्या कहा?

फिल्म मेकर्स पर क्या कहा?

ऋषा ने सुशांत के दोस्तों को मिलने वाले नफरत भरे मैसेजों पर भी नाराजगी जताई और कहा कि वह ये सब देखकर हैरान हैं। उन्होंने कहा, 'ये कौन से फैन हैं, मैंने कुछ की प्रोफाइल चेक की तो पता चला कि ये वही हैं जिन्होंने पद्मावत का स्टैंड लेने पर सुशांत को गालियां दी थीं।' ऋचा ने कहा, 'जिन कई सारे फिल्म निर्देशकों ने एक महीने पहले शोक जताने वाले मैसेज किए थे, वो वही लोग हैं, जो उन अभिनेत्रियों को रिप्लेस कर देते हैं, जो उनके साथ सोने से मना कर देती हैं। और कई तो ऐसे भी हैं, जो ये कहते हैं कि 'इसका कुछ नहीं होगा'।'

सुशांत सिंह राजपूत के लिए लड़ता रहूंगा लेकिन परिवार की चुप्पी से हूं परेशान: शेखर सुमन

Comments
English summary
richa chadha blog on sushant rajput says same makers replaced actresses who refused to sleep
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X