क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत की मौत के अगले दिन गुपचुप तरीके से मॉर्चरी गई थीं रिया, विकास सिंह का बड़ा आरोप

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई की स्पेशल टीम कर रही है। कल देर शाम मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी। अब सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती के मॉर्चरी जाने पर सुशांत के पिता के वकील ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सुशांत केस में सबूत के साथ छेड़छाड़ जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, यहां उनके साथ उनके माता-पिता और भाई भी साथ में ही थे।

विकास सिंह ने पूछा- गुपचुप तरीके से मॉर्चरी क्यों गईं थी?

विकास सिंह ने पूछा- गुपचुप तरीके से मॉर्चरी क्यों गईं थी?

सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। विकास सिंह ने कहा कि, मुझे समझ नहीं आता रिया किस हैसियत से मॉर्च्यूरी में गई। 8 जून को उनका लिविंग रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था। उसके बाद सुशांत की जिंदगी में उनका कोई स्टेटस नहीं था। अगर वो गई हैं तो गैर कानूनी तरीके से गई। अगर मुंबई पुलिस ने रिया को इसकी इजाज़त दी तो मुंबई पुलिस को जवाब देना होगा कि किस हैसियत से उन्होंने रिया को इजाज़त दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सुशांत के पिता के वकील ने उठाए सवाल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सुशांत के पिता के वकील ने उठाए सवाल

विकास सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तमाम बातों का जिक्र नहीं किया गया है। मौत से पहले सुशांत के जूस लेने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में जूस का जिक्र नहीं है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं लिखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट विस्तार से क्यों नहीं दी गई, सुशांत के चेहरे पर निशान का रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी बड़े कवर अप के एक्सपोज होने की बहुत बड़ी संभावना है।

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा-रिया मॉर्चरी के अंदर 45 मिनट तक रहीं

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा-रिया मॉर्चरी के अंदर 45 मिनट तक रहीं

यही नहीं बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि रिया मॉर्चरी के अंदर 45 मिनट तक रहीं। क्या वह कमरे के अंदर थीं, जब पोस्टमॉर्टम चल रहा था और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौंकाने वाली बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत के शव को देखने के लिए रिया चक्रवर्ती गुपचुप तरीके से पहुंची थी और इस बारे में किसी को भी कानों-कान खबर नहीं हुई। मीडिया में खबर तो यहां तक चल रही हैं कि, रिया चक्रवर्ती ने यहां पहुंचकर सुशांत सिंह राजपूत के शव को देखने के बाद उनसे मांफी भी मांगी थी।

सुशांत के दोस्त ने कहा- 15 जून को रिया मॉर्चरी आई थीं

सुशांत के दोस्त ने कहा- 15 जून को रिया मॉर्चरी आई थीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के एक करीबी सूत्र सुरजीत सिंह ने बताया कि, 15 जून को रिया चक्रवर्ती कूपर अस्पताल के मॉर्चरी में पहुंची थी। मैं वहां पर मौजूद था। तभी सूरज सिंह ने आकर मुझसे कहा कि रिया चक्रवर्ती यहां आना चाहती हैं तो प्लीज थोड़ा कॉरपोरेट करें, पुलिस को थोड़ा समझा दें और उन्हें शव को देखने दें। मैंने पूछा था कि रिया चक्रवर्ती कौन हैं, तो उन्होंने कहा कि वो उनकी गर्लफ्रेंड थी और उनके अंतिम दर्शन करना चाहती हैं।

सुशांत के शव पर हाथ रख रिया ने कहा था- 'सॉरी बाबू'

सुशांत के शव पर हाथ रख रिया ने कहा था- 'सॉरी बाबू'

सुरजीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि अंतिम दर्शन तो अंतिम यात्रा के वक्त भी कर सकती है। इस पर मुझे कहा गया कि सुशांत के परिवार वाले उन्हें मिलने नहीं देंगे। ऐसे में सुरजीत सिंह ने उन्हें सुशांत के शव को देखने दिया था।उन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती अंदर पहुंचते ही सुशांत सिंह राजपूत के शव पर हाथ रखते हुए 'सॉरी बाबू' कहती हैं। ये सुनकर वो चौंक गए थे। सुरजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा रिया ने और कुछ नहीं बोला और वो रोने लगी। सुरजीत सिंह की मानें तो यहां रिया करीब 5-7 मिनट तक रही थी।

शेखर सुमन ने पूछा सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर एक साथ छुट्टी पर कैसे गए, BMC से आया ये जवाब

Comments
English summary
Rhea going to kapoor hospital is suspicious she had no relation with Sushant Singh on day of his no more
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X