क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा में बोले रामदास अठावले, 'गुलाम नबी जी अगर कांग्रेस आपको सदन में नहीं लाएगी तो हम तैयार हैं'

मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह के दौरान भाजपा की सहयोगी पार्टी के नेता रामदास अठावले ने कुछ ऐसा कहा जिसने सभी को भावुक कर दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस व जम्मू-कश्मीर के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह के दौरान भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के लिए कुछ ऐसा कह डाला जिससे सुनकर पक्ष-विपक्ष के सभी लोग भावुक हो गए।

Ramdas Athawale

दरअसल राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का विदाई समारोह चल रहा था, जिसमें रामदास अठावले ने कहा, ''गुलाम नबी आजाद जी, आपको इस सदन में फिर से वापस आना चाहिए। यदि कांग्रेस आपको वापस नहीं लाती तो हम आपको वापस लाने के लिये तैयार हैं।" उनकी इस बात को सुनकर सदन में बैठे सभी लोग भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में सांसदों की विदाई के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, इस बात पर की गुलाम नबी आजाद की तारीफ

वहीं गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस नेता की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा, "'गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारी बहुत गहरी निकटता रही। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए।

सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। गुलाम नबी जी लगातार इस घटना की निगरानी कर रहे थे। वे उन्हें लेकर इस तरह से चिंतित थे जैसे वे उनके परिवार के सदस्य हों। मैं श्री आजाद के प्रयासों और श्री प्रणब मुखर्जी के प्रयासों को कभी नहीं भूलूंगा। उस समय प्रणब मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे। मैंने उनसे कहा कि अगर मृतक शवों को लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मैं करता हूं व्यवस्था। वहीं गुलाम नबी जी उस रात को एयरपोर्ट पर थे।"

Comments
English summary
Why did Ramdas Athawale, the leader of BJP's ally party, praise Congress leader Ghulam Nabi Azad, know?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X