क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान: भाजपा को भी सताया फूट का डर, विधायकों को गुजरात करेगी शिफ्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में एक महीने से भी ज्यादा समय से सियासी रस्साकशी जारी है। कांग्रेस के सचिन पायलट और अशोक गहलोत खेमे के बाद अब भाजपा को भी अपने विधायकों में फूट का डर सता रहा है। भारतीय जनता पार्टी भी अपने विधायकों को गुजरात शिफ्ट करने जा रही है। गुजरात में भाजपा की सरकार है, इसको देखते हुए पार्टी विधानसभा सत्र तक वहीं विधायकों को रख सकती है। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू हो रहा है। कांग्रेस के बागी सचिन पायलट खेमे के विधायक हरियाणा में जबकि सीएम अशोक गहलोत खेमे के विधायक इन दिनों जैसलमेर में एक होटल में हैं।

vasundhara raje

बीते साल बसपा से कांग्रेस में विलय करने वाले छह विधायकों के इस कदम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दी गई है, जिस पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है। भाजपा को डर है कि अगर कोर्ट से अगर फैसला इन विधायकों के खिलाफ गया तो कांग्रेस उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में 14 अगस्त तक विधायकों को गुजरात के किसी होटल में रखा जा सकता है और वहां से सीधे विधानसभा लाया जा सकता है। उदयपुर से भाजपा के पांच विधायकों को गुजरात शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें सलंबर विधायक अमृत लाल मीणा, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती शामिल हैं।

वहीं 12 भाजपा विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात पर राजस्थान भाजपा सतीश पुनिया ने कहा है कि पार्टी विधायक कहा हैं, मुझे इसका पता है। जब भी बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, सभी वहां मौजूद होंगे। राजस्थान बीजेपी अखंड और एकजुट है। कांग्रेस हमारे विधायकों में टूट को लेकर अफवाह फैला रही है जो जिसमें सच नहीं है। सीएम गहलोत हल्की राजनीति कर रहे हैं।

भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने पार्टी आलाकमान से दिल्ली में मुलाकात भी की है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे की चर्चा हुई। माना जा रहा है कि राजस्थान के सियासी हालात को लेकर उन्होंने नड्डा से बात की है। इसके बाद वसुंधरा राजे राजनाथ सिंह से भी मिलीं। बता दें कि सचिन पायलट के 18 और विधायकों के साथ कांग्रेस से बागी तेवर अपना लेने के बाद राज्य में सियासी घटनाक्रम लगातार बदल रहे हैं। 14 अगस्त को सत्र शुरू होने के बाद इस पर विराम लगने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़िए- राजस्थान के बागी विधायकों की वापसी के लिए कांग्रेस ने रखी ये शर्तये भी पढ़िए- राजस्थान के बागी विधायकों की वापसी के लिए कांग्रेस ने रखी ये शर्त

Comments
English summary
Rajasthan political crisis BJP shifts party MLAs to Gujarat before upcoming assembly session
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X