VIDEO: ट्रेन से उदयपुर रवाना हुए राहुल गांधी, कल चितंन शिविर में होंगे शामिल
नई दिल्ली, 12 मई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से रवान हो गए। गुरुवार शाम राहुल गांधी दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचे। उदयपुर जाने वाली ट्रेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुलियों के साथ बातचीत की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से शुरू होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर जा रहे हैं। राहुल गांधी के साथ दिल्ली से करीब 75 कांग्रेस नेता राजस्थान पहुंच रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार शाम सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से उदयपुर के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस सीडब्ल्यूसी नेता भी ट्रेन में मौजूद है। कांग्रेस ने कहा कि 'नव संकल्प चिंतन शिविर- 2022' का मुख्य लक्ष्य लोगों की समस्याओं का प्रगतिशील समाधान खोजना है। रेलवे स्टेशन पर पार्टी के कई पुराने नेताओं के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
#WATCH | Delhi: Railway porters interact with Congress leader Rahul Gandhi on board a train to Udaipur, Rajasthan. Congress leaders are heading to Udaipur for the party's Chintan Shivir that begins tomorrow.
(Source: AICC) pic.twitter.com/dxAufjQID1
— ANI (@ANI) May 12, 2022
जहां देश के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व द्वारा गठित छह समूह अपनी रिपोर्ट पेश करके उस पर विस्तृत चर्चा करेंगे, वहीं इस चिंतन शिविर से कांग्रेस नेतृत्व में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भावी भूमिकाएं भी तय हो जाएंगी। मुमकिन है कि शिविर में पार्टी संगठन के ढांचे में मूलभूत बदलाव के लिए उन सुझावों पर भी विचार हो जो पार्टी नेताओं के साथ घंटों की मैराथन बैठक में प्रशांत किशोर ने पेश किए थे।
वहीं सोनिया गांधी विशेष विमान से ही 13 मई की सुबह उदयपुर पहुंचेंगी। शिविर की तैयारियों का जिम्मा इवेंट कम्पनी को दिया गया है। नेताओं के खाने-पीने से लेकर उनके ठहरने तक की पूरी जिम्मेदारी यह इवेंट कम्पनी ही संभाल रही है। शिविर में होने वाली बैठकें ताज अरावली में ही होंगी। एक ही दिन में अलग-अलग सेशन चलेंगे। वहीं एक कॉमन बैठक के लिए बड़ा डोम तैयार किया जा रहा है। इसकी क्षमता 500 लोगों के बैठने की होगी। शिविर के दौरान देश के लगभग 10 राज्यों से शैफ बुलवाए गए हैं।