क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, केरल के लिए की विशेष वित्तीय पैकेज की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भारी बारिश से हुए जान-माल के नुकसान पर दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लिए तत्काल पर्याप्त धन राशि जारी करने की अपील की है। जिससे वहां राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावी ढंग से जारी रहे सकें। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, अप्रत्याशित बारिश ने केरल में तबाही मचा दी है, भारी नुकसान हुआ है और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। मैं केरल में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से आग्रह करता हूं कि वो तैयार हो जाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा, इस मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थना और संवेदना केरल के लोगों के साथ है।

kerala

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे लेटर में लिखा, हाल ही हुई बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से केरल में भारी तबाही हुई है। पिछले पांच दशकों में राज्य में आई यह सबसे भयावह आपदा है। इस प्राकृतिक आपदा से व्यापक स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ है। गत माह 150 लोग मारे गए जिनमें 25 लोग हाल ही हुई भारी बारिश के शिकार हुए हैं।

राहुल गांधी ने लिखा कि, पहाड़ी और कोस्टल इलाके इडुक्की, वायनाड, कोट्टायम, अलपुझा, एर्नाकुलम और कोझिकोड में बहुत नुकसान हुआ है। भारी बारिश ने राज्य के 25 बांधों के दरवाजे खोलने के लिए मजबूर कर दिया है। जिसके चलते राज्य के निचलने इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। इस बारिश ने मछुआरे को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। हजारों एकड़ जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई है।

बारिश से बिजली, सड़क और कई सार्वजनिक सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। आशा है कि भारत सरकार राज्य में चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों में सहयोग करेगी। आप से आग्रह है कि राज्य को तत्काल पर्याप्त धन जारी किया जाए ताकि प्रभावी ढंग से काम हो सके और बुनियादी ढांचे को पहले की स्थिति में लाया जा सके। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और केंद्र से केरल के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की थी।

<strong>सलमान, कपिल और राज ठाकरे की गाड़ी का कई बार कटा चालान, नहीं भरा अभी तक फाइन</strong>सलमान, कपिल और राज ठाकरे की गाड़ी का कई बार कटा चालान, नहीं भरा अभी तक फाइन

Comments
English summary
Rahul gandhi pens letter to PM Modi, urges release of funds for Kerala floods
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X