क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी ने प्रियंका के कांग्रेस सचिव की नियुक्ति के एक दिन बाद ही छुट्टी की

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से अटैच किए गए पार्टी सचिव कुमार आशीष को नियुक्ति के अगले ही दिन हटा दिया है। पार्टी ने उन्हें इस तरह से हटाए जाने का कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक होने के एक पुराने केस से नाम जुड़े होने के कारण उनकी छुट्टी की गई है।

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ अटैच किए गए एआईसीसी सचिव कुमार आशीष की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।" राहुल गांधी ने उनकी जगह सचिन नाइक को कांग्रेस सचिव नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राहुल ने मंगलवार रात को ही उत्तर प्रदेश के लिए उनके अलावा 5 और पार्टी सचिवों की नियुक्ति की थी, जिनमें से तीन-तीन को प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया से अटैच किया गया था।

aicc

गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू के अलावा सोशल मीडिया पर भी कुमार आशीष के कांग्रेस सचिव पद पर नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। उनकी हाथों में लगी हथकड़ी वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। कुमार आशीष पर 2005 में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा समीति के गणित प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल होने का आरोप है। तब उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छीन ली गई थी। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उन्हें न केवल फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया था, बल्कि एनएसयूआई का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियक्त कर दिया गया था। वे दो बार बिहार युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गए और पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, कुमार आशीष के नजदीकी सूत्रों ने कहा है कि प्रियंका गांधी की सियासत में एंट्री से घबराई हुई पार्टियां इसे मुद्दा बना रही हैं, जबकि उस मामले में उन्हें गलत रूप से फंसाया गया था। सूत्रों की मानें तो 14 साल बाद भी पुलिस उस केस में एक भी गवाह नहीं पेश कर पाई है, जिसके खिलाफ आशीष ने कोर्ट में एफआईआर को चुनौती भी दी है।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका वाड्रा के भरोसे उत्तर प्रदेश में खुद को फिर से खड़ी करना चाहती है, ताकि बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को चुनौती दे सके।

Comments
English summary
rahul gandhi cancel kumar ashish appointment as aicc secretary for priyanka vadra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X