क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चलने पर JNU में प्रदर्शन, बेटी ने की थी अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 जून: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में हिंसा हुई। जिसमें यूपी का प्रयागराज जिला भी शामिल था। वहां पर पुलिस ने बड़ी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर बुलडोजर चला। जिसको लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहां पर कई छात्र संगठन यूपी सरकार की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

JNU

दरअसल जावेद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू में पढ़ती है। 11 जून को फातिमा ने सोशल मीडिया पर एक अपील की। जिसमें उन्होंने अपने पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा, लेकिन यूपी पुलिस के मुताबिक जावेद ही शुक्रवार की हिंसा का मुख्य मास्टरमाइंड था। जिसके अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है।

जावेद की बेटी सुमैया के मुताबिक जो मकान गिराया गया था, वो उनकी मां को उनके नाना ने गिफ्ट किया था। उसमें उनके पिता की जमीन नहीं थी और ना ही उन्होंने उसे बनवाया था। विरोध को देखते हुए रविवार को इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। जिसके बाद बुलडोजर ने पहले जावेद के घर का गेट और बाहरी दीवारों को तोड़ा, फिर शाम तक पूरा घर उजाड़ दिया।

 पैगंपर पर टिप्पणी को लेकर बंगाल में फिर हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर किया पथराव पैगंपर पर टिप्पणी को लेकर बंगाल में फिर हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर किया पथराव

जावेद की बेटी के मुताबिक उनके पिता की इस प्रदर्शन में कोई भूमिका नहीं थी। वो नमाज के बाद सीधे घर आ गए। वो किसी भी हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए थे। कांग्रेस नेता शशि थरूर भी जावेद के परिवार का समर्थन कर रहे। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यूपी ने खुद को भारत के संविधान से छूट दी है?

English summary
Protest in JNU in support of main accused of Prayagraj violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X