क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2014: बापटला लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Election 2019: History of Baptla, MP Performance card | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग लोकसभा सीटों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। इस क्रम में आज हम आपको आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से एक बापटला लोकसभा सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आंध्र प्रदेश की लोकसभा सीट बापटला सीट पर वर्तमान में TDP का कब्जा है। टीडीपी सांसद मलयाद्री श्रीराम ने जीत हासिल की।लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर एक बार फिर से कांग्रेस और टीडीपी के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों ही पार्टियां वोटरों को साधने की कोशिश में जुट गई हैं।

 profile of Bapatla lok sabha constituency

2014 लोकसभा चुनाव में किसका दबदबा

बापटला लोकसभा सीट पर कांग्रेस और TDP के बीच उठा-पटक की लड़ाई चलती आ रही है। 1977 में पहली बार इस सीट पर लोकसभा चुनाव हुए, उसके बाद से 6 बार कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा, वहीं TDP ने इस सीट पर 5 बार जीत हासिल की। साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में टीडीपी सांसद मलाद्री श्रीराम ने YSRCP के उम्मीदवार वारीकुट्टी अमरूद्थपानी को हारकर जीत हासिल की। टीडीपी सांसद को जहां 578145 वोट हासिल हुए तो वहीं वाईएसआरसीपी के सांसद को 545391 वोट हासिल हुए। 2014 के लोकसभा चुनाव में 1184634 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था, जिसमें से 587233 पुरुष मतदाता और 597411 महिला मतदाताओं ने वोट दिए थे।

बापटला सीट का इतिहास

बापटला को भावानपट्टना के नाम से जाना जाता था। जहां स्थित प्रसिद्ध मंदिर भवनारायणस्‍वामी मंदिर के कारण इसका नाम बाद में बदलकर बापटला कर दिया गया। यहां का मौसम गर्मी में गर्म और सर्दी में सर्द होता है। जहां का सामान्य तापमान 28 डिग्री के आसपास होता है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय मछलीपालन और कृषि है। कोस्टल एरिया में रहने वाले लोग मछली का कारोबार करते हैं । यहां की मुख्य फसल धान है। यहां की अर्थव्यवस्था पटसन, तंबाकू और चावल की खेती पर निर्भर है। ये एक कृषि शोध केंद्र भी है। खेती और मछली पालन के साथ-साथ यहां पर्यटन भी यहां रेवेन्यू का बड़ा स्त्रोत है। शहर के नजदीक स्थित सूर्यलेक बीच लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके साथ भवनारायणस्‍वामी मंदिर, सेंचुरी बैपस्चिक चर्च पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। यहां सालभर सैलानी आते हैं। भवनारायणस्‍वामी मंदिर भगवान भवनारायण को समर्पित है। समय बीतने के साथ अब इन्‍हें बापट्ला के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर गुंटूर जिले का सबसे प्राचीन और सबसे प्रमुख मंदिर है। इतिहास और शिल्‍प की दृष्टि से मंदिर का बहुत महत्‍व है।

राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व

अगर राजनीतिक परिस्थिति की बात करें तो बापटला मंडल बापटला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वाईएसआर कांग्रेस के कोना रघुपति यहां के विधायक है। बापटला लोकसभा सीट से मल्याद्री श्रीराम सासंद है। 64 साल के श्रीराम पेशे से बिजनेसमैन हैं। इस लोकसभा सीट की कुल जनसंख्या 1852533 है, जिसमें से 84.47 फीसदी लोग रूलर एरिया में रहते हैं तो वहीं 15.53 फीसदी लोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं। यहां 23.83 फीसदी लोग SC कैटेगरी और 4.74 फीसदी ST कैटेगरी में आते हैं। बापटला सीट पर मतदाताओं की संख्या 1392965 हैं, जिसमें 686482 पुरुष और 706483 महिला मतदाता हैं।

Comments
English summary
profile of Bapatla lok sabha constituency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X