क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान भावुक हुई नर्स, कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो देश की सेवा के लिए घरों से बाहर हैं, यानी कोरोना वॉरियर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनसे फोन पर बात कर रहे हैं। देशभर के अस्पतालों के स्वास्थयकर्मियों को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से फोन जा रहा है।

coronavirus, corona, covid-19, corona warriors, lockdown, pm modi, narendra modi, prime minister narendra modi, कोरोना वायरस, कोरोना, कोविड 19, कोरोना वॉरियर्स, कोरोना वारियर्स, पीएम मोदी, लॉकडाउन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, डॉक्टर, नर्स

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे के नायडू अस्पताल की नर्स छाया को भी फोन किया। जब प्रधानमंत्री ने उनका हालचाल पूछा तो वह काफी भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री को भगवान बताया। प्रधानमंत्री ने छाया से पूछा, 'बताइए अपने परिवार को अपने सेवाभाव के प्रति कैसे आश्वस्त कर पाईं क्योंकि आप तो बिल्कुल जी-जान से इन दिनों सबकी सेवा में लगी हुई हैं। परिवार को भी चिंता होती होगी।' इसपर नर्स छाया ने कहा, 'चिंता तो होती है लेकिन काम तो करना होता है। सेवा देनी होती है, तो हो जाता है।'

प्रधानमंत्री ने छाया से पूछा, 'जब मरीज आते होंगे तो बहुत डरे हुए होते होंगे?' इसपर छाया ने कहा, बहुत डरे हुए रहते हैं। लेकिन हम उनसे बात करते हैं और बताते हैं कि डरने की कोई बात नहीं है।' बातचीत के आखिर ने छाया ने फोन करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा 'हमारे लिए तो आप भी देवता हैं। सबको आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए।' इसपर प्रधानंमत्री ने कहा कि ये लड़ाई सबको मिलकर लड़नी है और फोन करना तो उनका कर्तव्य था। इसपर छाया ने कहा, 'हां, वो तो है। मैं तो अपनी ड्यूटी कर रही हूं, आप तो चौबिसों घंटे देश की सेवा कर रहे हैं।'

बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था, जो लोग कोरोना वायरस जैसी आपदा में काम कर रहे हैं, उनके समर्थन के लिए अपने घरों के बाहर खड़े होकर ताली और थाली बजाएं। लोगों ने इसका जमकर समर्थन किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों के लिए घंटा बजाकर आभार व्यक्त किया था।

Coronavirus: कोविड-19 टास्क फोर्स के डॉक्टर ने कहा, भारत में स्टेज 3 आने का डरCoronavirus: कोविड-19 टास्क फोर्स के डॉक्टर ने कहा, भारत में स्टेज 3 आने का डर

Comments
English summary
prime minister narendra modi calls up corona warriors and applauds their resolve nurse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X