क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'विराट' 13 साल बाद हुआ रिटायर, विदाई पर PM मोदी और राष्ट्रपति ने घोड़े को किया दुलार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक घोड़े को दुलारते हुए फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो में दिख रहे घोड़े का नाम 'विराट' है। 'विराट' आज अपनी सेवाओं से रिटायर हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होने के बाद घोड़े विराट को विदाई दी। 'विराट' ने अपने कार्यकाल के दौरान कई राष्ट्रपतियों को सलामी दी थी।

13 सालों तक परेड की शान रहा घोड़ा 'विराट' हुआ रिटायर

13 सालों तक परेड की शान रहा घोड़ा 'विराट' हुआ रिटायर

राष्ट्रपति के बेड़े के विशेष घोड़े 'विराट' को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड के चार्जर के तौर पर भारतीय सेना ने विशेष सम्मान दिया है। विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमनडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। विराट यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाला राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है। विराट ने रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल हेमपुर से ट्रेनिंग पूरी की थी। घोड़ा विराट 2003 में राष्ट्रपति के अंगरक्षक फैमिली में शामिल हुआ था।

प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड चार्जर का मिला सम्मान

प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड चार्जर का मिला सम्मान

विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमनडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। विराट को ये सम्मान उसके अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिया गया है। आज विराट के रियाटरमेंट के मौके पर पीएम विराट के बारे में बात करते दिखे। उन्होंने विराट को खूब दुलारा। उन्होंने वहां खड़े जवानों से भी विराट के बारे में जानकारी ली।

बुढ़ापे के बावजूद असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया

बुढ़ापे के बावजूद असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया

'विराट' होनोवेरियन नस्ल का घोड़ा है। 'विराट' राष्ट्रपति के अंगरक्षक के चार्जर के रूप में भारतीय सेना उसे विशेष सम्मान दिया है। एक अधिकारी ने विराट को लेकर बताया है कि 2021 में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान घोड़े ने अपने बुढ़ापे के बावजूद असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था। विराट को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है।

गणतंत्र दिवस में दिखी भारत के सेंचुरियन, PT-76 की ताकत, 1971 में पाकिस्तान के छुड़ा दिए थे छक्केगणतंत्र दिवस में दिखी भारत के सेंचुरियन, PT-76 की ताकत, 1971 में पाकिस्तान के छुड़ा दिए थे छक्के

विराट ने जंपिंग टीम का हिस्सा बनकर कई कीर्तिमान स्थापित किए

विराट ने जंपिंग टीम का हिस्सा बनकर कई कीर्तिमान स्थापित किए

विराट ने जंपिंग टीम का हिस्सा बनकर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उसकी इन्हीं योग्यताओं और उम्दा गुणों से प्रभावित होकर उसे कमांडेंट चार्जर चुना गया। अब तक ये सम्मान रेजिमेंट के गिने चुने घोड़ों को ही प्राप्त हुआ है। विराट चार्जर के रूप में राष्ट्रपति के साथ पिछले 13 वर्षो से गणतंत्र दिवस की परेड, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत समारोह में शामिल हुआ है। विराट अब अपने आखिरी सफर की ओर है।

Comments
English summary
President’s Bodyguard horse Virat retires from service PM Modi bid him farewell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X