क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के पहले इन दिग्गज नेताओं ने भी छोड़ा है कांग्रेस का हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 5 जुलाई। देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी जिसकी कभी तूती बोलती थी वो ही कांग्रेस अब हाशिए पर आती नजर आ रही है। एक के बाद एक कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी का हाथ छोड़ते जा रहे हैं। सोमवार को पूर्व राष्‍ट्रपति स्‍वर्गीय प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी ज्‍वाइन कर बंगाल में कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। 2014 के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस के लगभग दर्जन भर दिग्गज नेता पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी का साथ छोड़ चुके हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में कई पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा कई ऐसे नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी जिनके पिता कट्टर कांग्रेसी थे और उन्‍होंने अपना पूरा जीवन पार्टी पर न्‍यौछावर कर दिया।

जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावार नेता जितिन प्रसाद जो कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे उन्‍होंने जून 2021 में भाजपा ज्‍वाइन कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के दिग्‍गज युवा नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए भारी नुकसान माना जा रहा है।
जितिन प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे है ये वो ही जितेंद्र प्रसाद है जो राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हाराव के राजनीतिक सलहाकार हुआ करते थे।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

मध्‍य प्रदेश में मार्च 2019 में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्‍वाइन कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सीएम पद का चेहरा सिंधिया का बताते हुए चुनाव लड़ा लेकिन जब सरकार बनी तो उन्‍हें ठेगा दिखाते हुए कमलनाथ को मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया था तभी से कांग्रेस के साथ सिंधिया की तकरार शुरू हो गई थी। सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका था। जबकि सिंधिया राहुल गांधी के बहुत करीबी थे और कांग्रेस का फ्युचर कहे जाते थे। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव राव सिंधिया के बेटे हैं।

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, और क्या हैं उनके महल की खासियतजानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, और क्या हैं उनके महल की खासियत

रीता बहुगुणा जोशी

रीता बहुगुणा जोशी

रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थी उन्‍होंने 2016 में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्‍वाइन कर लिया था। उन्‍होंने इसके बाद भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ा और लखनऊ से विधायक बनीं. उनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। रीता बहुगुणाा जोशी का भी कांग्रेस का हाथ छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका था।

चौधरी बीरेंदर सिंह

चौधरी बीरेंदर सिंह

हरियाणा कांग्रेस के कद्दावार नेता चौधरी बीरेंदर सिंह ने 2014 में कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था। उन्‍होंने तत्‍कालीन हरियाणा सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के विरोध के चलते पंजे का साथ छोड़ा था। इसके बाद 2014 का लोकसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ा और हरियाणा से जीत हासिल कर केंद्रीय मंत्री बने।

जयंती नटराजन

जयंती नटराजन

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन ने 30 जनवरी 2015 को कांग्रेस पार्टी का साथ छो़ड़ा था। भ्रष्‍टाचार के आरोप में फसे जयंती नटराजन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बाकी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया था। जबकि नटराजन का परिवार 1960 से कांग्रेस में था। जयंती के नाना एम भक्तवत्सलम तमिलनाडु में कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री थे। पीएम पीवी. नरसिम्हा राव से नाराज होकर 1990 में नटराजन के साथ तमिलनाडु के अन्‍य नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी थी।

जीके वासन

जीके वासन

यूपीए सरकार में मंत्री का पद संभाल चुके जीके वासन ने नवंबर 2014 में कांग्रेस छोड़ी थी उनके पिता जीके मुपनार कांग्रेस के कद्दवार नेता थे। वासन ने पार्टी छोड़ते समय कहा था कि कांग्रेस पार्टी में तमिलनाडु इकाई को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। इसके बाद उन्‍होंने देसिया तमिल मनीला कांग्रेस नाम की अपनी पार्टी बनाई थी।

रंजीत देशमुख

रंजीत देशमुख

रंजीत देशमुख जो कि महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भी कांग्रेस छोड़ दिया था। महाराष्ट्र की विलासराव देशमुख सरकार में रंजीत देशमुख मंत्री भी बनाए गए थे। हालांकि रंजीत देशमुख ने हेल्‍थ सही नहीं होने के कारण सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया था।

टॉम वडक्कन

टॉम वडक्कन

टॉम वडक्कन जो लगभग 20 सालों तक कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी के बहुत करीबी थे उन्‍होंने पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय में पार्टी के स्टैंड का विरोध किया था और इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे।

उर्मिला मतोंडकर

उर्मिला मतोंडकर

एक्‍ट्रेस से नेता बनी उर्मिला मतोंडकर कांग्रेस की स्‍टार प्रचारक थी और चुनाव के दौरान कांग्रेस ज्‍वाइन की थी और कुछ ही महीने बाद उन्‍होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और शिवसेना ज्‍वाइन कर ली है।

स्वाति चतुर्वेदी

स्वाति चतुर्वेदी

उर्मिला के अलावा टीवी चैनलों में कांग्रेस का चेहरा रहीं स्वाति चतुर्वेदी ने भी बदसलूकी का आरोप लगते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी। जबकि स्‍वाति चतुर्वेदी कांग्रेस की तेज तर्रार नेता मानी जाती थीं।

https://hindi.oneindia.com/photos/ananya-pandey-cute-smile-pictures-viral-oi63976.html
Comments
English summary
Pranab Mukherjee's son Abhijit Mukherjee joined TMC, these veteran leaders have also left the Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X