क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में जानिए सब कुछ

राजनीति में आने से काफी पहले साल 1988 में उनके खिलाफ एक शख्स की गैरइरादतन हत्या का मामला चल रहा था। सिद्धू सांसद बने तो उनके खिलाफ यह केस फिर से खुल गया।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी छोड़ने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कांग्रेस का हाथ थाम लिया। सिद्धू ने क्रिकेट में 17 साल का वक्त दिया और उसके बाद राजनीति के मैदान पर आ गए। सिद्धू विवादों में भी घिरे और कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाए। हालांकि उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ी और एक नेता के तौर पर भी वह खासे चर्चित हैं। पढ़िए सिद्धू के जीवन की खास बातें-

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में जानिए सब कुछ

सिद्धू की पत्नी का नाम भी नवजोत
नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ। सिद्धू की पत्नी का नाम नवजोत कौर है और वह पेशे से डॉक्टर और नेता हैं। नवजोत कौर अमृतसर से विधायक हैं। उनकी एक बेटी राबिया सिद्धू और बेटा करन सिद्धू हैं।

क्रिकेट में खेलीं कई यादगार पारियां
सिद्धू ने साल 1983 में भारतीय क्रिकेट की टेस्ट टीम में जगह बनाई और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहला मैच खेला। इस मैच में वह सिर्फ 19 रन बना पाए थे। साल 1987 के विश्व कप में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। सिद्धू ने पांच में से चार मैच खेले और हर मैच में अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शारजाह में साल 1989 में पहला शतक लगाया। सिद्धू ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 134 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। उन्होंने 136 वनडे मैचों में कुल 4413 रन बनाए। सिद्धू ने 51 टेस्ट मैच खेले और 3202 रन बनाए। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 था। 1999 में उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेते वक्त कहा था कि वह एक क्रिकेट कमेंटेटर की टिप्पणी से आहत होकर क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। सिद्धू ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं और टीम को संकट के समय उबारा। खासकर 1987 के विश्व कप में उनका प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा। READ ALSO: कांग्रेस में आते ही सिद्धू ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- पंजाब को नशे में डुबाने वालों को सबक सिखाएंगे

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में जानिए सब कुछ

क्रिकेट छोड़कर कमेंटेटर बन गए सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट खेलना बंद किया को कमेंटटर की भूमिका में आ गए। जब भारतीय क्रिकेट टीम साल 2001 में श्रीलंका के दौरे पर गई तो सिद्धू ने निंबूज स्पोर्ट्स के लिए बतौर कमेंटटर काम किया। इसके बाद उन्होंने ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स से कॉन्ट्रैक्ट किया। उनकी वन लाइनर कॉमेडी काफी चर्चित थी। ईएसपीएन से अलग होकर वे बाद में टेन स्पोट्स से जुड़ गए और क्रिकेट समीक्षक की भूमिका निभाने लगे। फिलहाल वह अलग-अलग चैनलों में कमेंटरी करते देखे जाते हैं।

सिद्धू का राजनीतिक सफर
नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति का सफर बीजेपी से शुरू किया। उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट से 2004 चुनाव लड़ा। राजनीति में आने से काफी पहले साल 1988 में उनके खिलाफ एक शख्स की गैरइरादतन हत्या का मामला चल रहा था। सिद्धू सांसद बने तो उनके खिलाफ यह केस फिर से खुल गया। दिसंबर 2006 में कोर्ट में उनके खिलाफ केस चला और तीन साल कैद की सजा सुनाई गई। सिद्धू ने जनवरी 2007 में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सिद्धू की सजा पर रोक लगा दी। फरवरी 2007 में सिद्धू एक बार फिर अमृतसर लोकसभा से चुनाव लड़े और विजयी रहे। इसके बाद सिद्धू ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार को कांटे की टक्कर दी और चुनाव जीत लिया। सिद्धू को 2014 के लोकसभा चुनावों में अमृतसर से चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। उनकी जगह बीजेपी ने अरुण जेटली को उतारा जो कि चुनाव हार गए। सिद्धू टिकट न मिलने से नाराज थे और बीजेपी छोड़ने के पीछे उन्होंने यही असल वजह बताई। सिद्धू को बीजेपी ने राज्यसभा भेजा लेकिन वह खुश नहीं थे और पंजाब विधानसभा चुनाव में भी नजरअंदाज किए जाने पर सिद्धू ने जुलाई 2016 में बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपनी पार्टी आवाज-ए-पंजाब लॉन्च की। पहले चर्चा थी कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने सारी अटकलों को गलत साबित करते हुए कांग्रेस का दामन थामा। READ ALSO: कभी कांग्रेस को बताया था मुन्नी से भी बदनाम, उसी का थामा हाथ

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में जानिए सब कुछ

छोटे पर्दे पर सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने टीवी चैनलों में हास्य कार्यक्रमों में जज की भूमिका निभाई। उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में बतौर जज भूमिका निभाई तो 'पंजाबी चक दे' सीरियल में भी काम किया। बिग बॉस के छठे सीजन में भी उन्हें एंट्री मिली लेकिन राजनीतिक कारणों से उन्हें जल्दी बाहर आना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल में हिस्सा लिया' और फिलहाल कपिल के ही शो 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े हुए हैं।

Comments
English summary
Politicial journey of navjot singh sidhu who joined congress ahead of punjab elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X