क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर किस नेता ने क्या कहा? जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 08 जनवरी: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि पांचों राज्यों में 7 चरणों में मतदान होंगे, जिसका पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा, जबकि अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। वहीं 10 मार्च को परिणाम जारी किए जाएंगे।

Recommended Video

Assembly Election 2022: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किस नेता ने क्या कहा? जानिए | वनइंडिया हिंदी
five state Assembly Election 2022 schedule

ऐसे में यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे। यूपी चुनाव के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन आया। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने का दावा किया है। अपने ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा,"लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।"

बीजेपी ने सत्ता में वापसी करेगी: नड्डा

वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताकत से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।"

तारीखें बदलाव की हैं: अखिलेश

चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, "तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है।"

इधर, सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव घोषित हो चुके हैं। 5 साल बेरोजगारी, महामारी, भूख, अत्याचार, सत्ताधारी नेता और अधिकारियों के बेरुखी से त्रस्त जनता का टाइम आया है! अपने बहुमूल्य मतदान से आप उत्तर प्रदेश में जमीनी परिवर्तन ला सकते हैं! स्वस्थ्य रहें, वोट करें! लोकतंत्र की जय!

मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज तिथि की घोषणा का स्वागत। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शान्तिपूर्वक कराने की अपनी जिम्मेदारी को जन अकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा। खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा हर चुनाव में नए-नए हथकंडे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है, जिस पर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से खास अपील है।

'आम आदमी पार्टी तैयार'

वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी तैयार है।

पंजाब सीएम का बयान

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के निर्देशों का का स्वागत करता हूं। अभी तक हम सिर्फ एक काम करने वाली सरकार थे, अब हम चुनाव के बारे में सोचना शुरू करेंगे। मुझे 111 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनने के योग्य समझने के लिए मैं हाथ जोड़कर पंजाब और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

उत्तराखंड सीएम का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम चुनाव आचार संहिता के क्रम में काम करेंगे, हम पूरी तरह तैयार हैं। उत्तराखंड की जनता अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 5 साल में उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

यूपी-उत्तराखंड सहित पांचों राज्यों में कब-कब है वोटिंग, जानिए एक नजर में पूरा शेडयूलयूपी-उत्तराखंड सहित पांचों राज्यों में कब-कब है वोटिंग, जानिए एक नजर में पूरा शेडयूल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव के ऐलान पर कहा कि चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। वहीं 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध पर केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामलों की संख्या एकदम से बढ़ी है, चुनाव आयोग का ये निर्णय निश्चित की स्वागत योग्य है।

English summary
Political leaders reaction on five state Assembly Election 2022 schedule
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X