क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RTI से खुलासा, पीएम मोदी ने 4 साल में 52 देशों की यात्रा पर खर्च किए 355 करोड़

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi के Foreign Visits पर हुए खर्च का ब्योरा आया सामने, RTI से मिली जानकारी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर एक ताजा आरटीआई सामने आई है। इस आरटीआई में मिली सूचना के मुताबिक, पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अब तक अपने 48 महीने के कार्यकाल के दौरान 41 बार विदेश यात्रा की है जिसके तहत उन्होंने 50 से ज्यादा देशों का दौरा किया है। इन 41 विदेश यात्राओं में कुल 355 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और पीएम मोदी करीब 165 दिन देश से बाहर यात्रा पर रहे हैं।

 30 यात्रा चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए की गई

30 यात्रा चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए की गई

बेंगलुरु के एक आरटीआई कार्यकर्ता भीमप्पा गड्ड ने पीएम मोदी के विदेश दौरों से जुड़ी तमाम जानकारियां पीएमओ से मांगी थी। पीएमओ की वेबसाइट पर भी प्रधानमंत्री मोदी के अब तक के कार्यकाल के दौरान विदेश दौरे की जानकारी उपलब्ध है। पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार इन यात्राओं में 30 यात्रा चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए की गई। जबकि इस साल फरवरी से जून तक के 7 विदेशी दौरों का बिल अभी नहीं मिला है जिस कारण भुगतान नहीं किया गया। शेष 5 यात्राएं भारतीय वायुसेना बीबीजे एयरक्रॉफ्ट के जरिए की गई।

एक यात्रा पर खर्च किए 31 करोड़ से अधिक

एक यात्रा पर खर्च किए 31 करोड़ से अधिक

आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने पीएम की नौ दिवसीय त्रिकोणीय यात्रा (फ्रांस, जर्मनी और कनाडा) पर 31,25,78,000 रुपये खर्च किए, जो कि एक ही यात्रा पर खर्च की गई उच्चतम राशि है। उनका सबसे सस्ता विदेशी दौरा 2014 का भूटान का रहा। इस दौरे पर 2 करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रुपए खर्च हुए थे।

घरेलू दौरौं की जानकारी नहीं दी गई

घरेलू दौरौं की जानकारी नहीं दी गई

आरटीआई कार्यकर्ता गड्ड ने आरटीआई प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के कारण लगातार हो रही आचोलनाओं के बाद दायर की थी। गड्ड बताते हैं कि, जब पीएमओ से मुझे इन दौरों की जानकारी मिली तो मैं हैरान रह गया।उन्होंने पीएम के घरेलू दौरौं के बारें में भी जानकारी मांगी थी। उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। इसके साथ-साथ इन दौरों पर सुरक्षा के लिए किए गए खर्च की जानकारी भी आरटीआई में मांगी गई थी। पीएमओ ने सुरक्षा कारणों से ये जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Comments
English summary
pm Narendra Modi spent Rs 355 crore In 41 trips to 52 countries in 4 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X