क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है : पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट की विधानसभा टोंक में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में उनका यह पहला दौरा है। पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के बाद आपने देखा है कि कैसे एक-एक कर पाकिस्तान का हिसाब लिया जा रहा है। हमारी सरकार के फैसले से वहां हड़कंप मचा है। देश में अलगाववाद को हवा देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और होती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह नई नीति और नई रीति वाला भारत है।

PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देश के आक्रोश से भरी हुई जनता से आग्रह करना चाहता हूं। सेना को हमने पूरी तरह खुली छूट दे दी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस की बाढ़ आई है, लेकिन हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि, कश्मीर के बच्चों के साथ क्या हुआ क्या नहीं हुआ मुद्दा नहीं है, मुद्दा ये है कि उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। वे भी आतंकवाद से परेशान हैं।

राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति

अमरनाथ की यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जो ख्याल रखता है तो वो कश्मीर का बच्चा है। अमरनाथ में लोगों को गोलियां लगी तब कश्मीर के नौजवान उनके लिए खड़े हुए उन्हें अपना खून दिया। जिस तरह से देश के अन्य हिस्सों से लोग शहीद होते हैं ऐसे ही कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद होते हैं। चंद लोग अगर ऐसा करते हैं तो वो भारत तेरे टुकड़े का नारा लगाने वालों को आशिर्वाद देने वालों को मजबूत करते हैं। दुनिया में तब तक शांति कायम नहीं होगी जब तक आतंक की फैक्ट्री चलती रहेगी। अगर आतंक की फैक्ट्री पर ताला लगाने का जिम्मा मेरे ही हक में है तो यही सही। ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का है। यह राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति का सवाल है।

पुलवामा हमले का पूरा हिसाब होगा

पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया की हर बड़ी संस्था आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट है।सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा।100 घंटे के भीतर हमारे जवानों ने पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड को उसकी जगह दिखा दी और उसका खात्मा कर दिया। मानवता के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी।आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही।

कुछ लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं

पीएम ने कहा कि, आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है।लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ, ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए। ऐसे लोग ना देश के जवान के हैं और ना ही देश के किसान के हैं।

पाकिस्तान के पीएम के शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत

पीएम मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो मैने नए प्रधानमंत्री को बधाई दी, मैने उनसे कहा था कि आप राजनीति में आए हो आओ भारत-पाकिस्तान मिल कर गरीबी, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें। उन्होंने मुझे बताया था कि मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज पाकिस्तान के पीएम के शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत है।

किसानों के बादे का क्या हुआ?

पीएम मोदी ने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,क्या वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी हुई? क्या बड़ी-बड़ी बातें करने वालों ने अपना वादा निभाया? देश के किसानों से विश्वासघात करने का इनका तरीका, अब पूरी तरह खुलकर सामने आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक ऐतिहासिक योजना लेकर आई है। ये वैसी योजना नहीं जो कांग्रेस हर दस वर्ष पर लेकर आती है।कांग्रेस को चुनाव आते ही कर्जमाफी का बुखार आता है। उनकी योजना का लाभ मात्र 20 फीसदी किसानों को होता था। लेकिन हमारी योजना का लाभ 90 फीसदी किसानों को लाभ मिलेगा, जो हर साल मिलेगा। हमने जो योजना बनाई है उससे दस साल में 7.5 लाख करोड़ रुपया सीधे किसानों के खाते में जमा होने वाला है।

मोदी है तो मुमकिन है

पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार ने वर्षों से लटकी 'वन रैंक-वन पेंशन' योजना को लागू किया और 20 लाख पूर्व फौजियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए एरियर के रूप में दे भी दिए। ये काम भी इसलिए हुआ, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।साढ़े चार वर्ष पहले अनेक कामों पर सिर्फ चर्चा होती थी, अब इन कामों के जमीन पर उतरने से विश्वास जगा है कि मोदी है तो मुमकिन है।

<strong> जम्‍मू कश्‍मीर: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने यासिन मलिक‍ की गिरफ्तारी को बताया गैर-कानूनी</strong> जम्‍मू कश्‍मीर: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने यासिन मलिक‍ की गिरफ्तारी को बताया गैर-कानूनी

Comments
English summary
PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X