क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवा सीईओ के बीच बोले पीएम मोदी: विकास को जन आंदोलन बनाना होगा

दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में करीब 200 युवा सीईओ के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमने अर्थ व्यवस्था को आगे बढ़ाने पर बातचीत की। इस दौरान नौकरी को बढ़ाने के लिए भी बातचीत की गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में युवा सीईओ और स्टार्ट अप शुरू करने वालों के बीच पहुंचे और उन्हें संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के लिए नागरिकों का कल्याण और उनकी खुशी सबसे ऊपर है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार में सभी लोग अहम हैं, सबको लगे देश मेरा है।

दिल्ली में युवा सीईओ के बीच पीएम मोदी

युवा सीईओ के बीच पीएम मोदी, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने पर की बातचीत

दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में करीब 200 युवा सीईओ के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमने अर्थ व्यवस्था को आगे बढ़ाने पर बातचीत की। इस दौरान नौकरी को बढ़ाने के लिए भी बातचीत की गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिस पर अमल किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी से सीखने की जरुरत है। उन्होंने आजादी की लड़ाई को मास मूवमेंट में बदल दिया।

विकास को जन आंदोलन बनाना होगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में विकास जन आंदोलन नहीं बन सका। जिस भाव से गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम को लेकर काम किया, ठीक उसी तरह से हमें भारत के विकास को जन आंदोलन बनाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश को बढ़ाने के लिए हर सरकार ने काम किया है, लेकिन आजादी के बाद हम विकास को जन आंदोलन नहीं बना पाए। अब हम मिल बैठकर काम करेंगे तो हमें रास्ते मिलते जाएंगे।

गरीबों के बारे में सोचें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे व्यापारी भी सप्लाई कर सकते हैं। दिवाली के गिफ्ट देने से पहले सोचें। सरकार ने GEM पोर्टल बनाया है। टेंडर प्रक्रिया को आसान बनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी चीजों को बढ़ावा नहीं देते हैं। हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। तकनीक से पारदर्शिता आई है। गिफ्ट पैकेट ऐसे दिए जाएं जिससे गरीबों की मदद हो। गिफ्ट में खादी दें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कच्छ के रण को बढ़ावा दिया।

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses CEO and Start ups at Pravasi Bharatiya Kendra in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X