PM मोदी ने की मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, आज तमिलनाडु-केरल में ताबड़तोड़ रैलियां
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है, जबरदस्त ढंग से चुनाव प्रचार जारी है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं।जिसके लिए वो कल ही तमिलनाडु पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी की आज 4 रैलियां हैं।

एक दिन पहले तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले मदुरै के प्रसिद्ध और मानक मीनाक्षी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक वस्त्र में नजर आए। पीएम ने यहां विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की आज पहली रैली मदुरै में ही होने वाली है। यहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वो केरल के लिए प्रस्थान करेंगे और पथानामथिट्टा में लोगों को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वो कन्याकुमारी में शाम 4 बजे रैली करेंगे और इसके बाद उनकी चौथी रैली 6 बजे तिरुवनंतपुरम में होगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी 36 घंटे में 5000 किमी का सफर तय करने वाले हैं। गुरुवार को भी पीएम मोदी ने तीन रैलियां की थीं। पीएम मोदी के इस ताबड़तोड़ रैली के बारे में बीजेपी मीडिया सेल के संयोजक अनिल बलूनी ने जानकारी दी थी।

उन्होंने ट्वीट किया था कि दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, तमिलनाडु से केरल - आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiकरेंगें 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार। यही है परिश्रम की पराकाष्ठा। नमन!

पीएम मोदी ने कसा 'दीदी' पर तंज
गुरुवार को हावड़ा जिले के उलुबेरिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा था कि क्या दीदी दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगी क्योंकि नंदीग्राम में उनकी हार तय दिख रही है। जिस पर टीएमसी तिलमिला गई थी। उसने पलटवार करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी का ऐसा कोई इरादा नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीत रही हैं।