क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीयूष गोयल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के दिन मिली एक और खुशी, पोस्ट वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने कमान संभाल ली है। शपथ ग्रहण के अगले दिन यानी शुक्रवार को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवार कर दिया गया। नई सरकार में पीयूष गोयल को एक बार फिर से रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भी पीयूष गोयल को दिया है। नई सरकार में दो बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, साथ ही सुरेश प्रभु के हाथों रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने का जिक्र भी उन्होंने ट्वीट में किया। जिस दिन पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया, उसी दिन उन्हें एक और खुशी मिली। इस बात का जिक्र उन्होंने बेहद इमोशनल फेसबुक पोस्ट में किया है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार की कुछ तस्वीरें की हैं, साथ ही नई पारी के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है।

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पीयूष गोयल ने फेसबुक पर लिखी इमोशनल पोस्ट

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पीयूष गोयल ने फेसबुक पर लिखी इमोशनल पोस्ट

दरअसल, पीयूष गोयल ने 30 मई को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया, इसी दिन उनकी बेटी राधिका ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे एक फेसबुक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी सीमा के कुछ खास कहे गए शब्दों को साझा किया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी कैबिनेट 2.0 में एक ही मंत्रालय को लेकर जेडीयू के बाद अब शिवसेना में उठे सवाल </strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी कैबिनेट 2.0 में एक ही मंत्रालय को लेकर जेडीयू के बाद अब शिवसेना में उठे सवाल

जिस दिन पीयूष गोयल बने कैबिनेट मंत्री, बेटी ने हार्वर्ड में किया ग्रेजुएशन

पीयूष गोयल ने बताया, "मेरी पत्नी सीमा ने लिखा कि 30 मई 2019, मेरे परिवार के लिए बेहद खास दिन था, बेटी और उनके पिता, दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में खास मुकाम हासिल किया। बेटी ने हार्वर्ड में ग्रेजुएशन किया, वहीं बेटी के पिता ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली है। इससे अच्छा नहीं हो सकता..." उन्होंने आगे लिखा, "एक बार फिर राधिका को उनके जीवन का एक और अध्याय सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए बधाई। मैं इस यात्रा में अपने परिवार का समर्थन पाकर धन्य हूं और उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।" बता दें कि जिस समय पीयूष गोयल मोदी सरकार की दूसरी पारी में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे थे उनकी पत्नी भी उनके साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं

इसके बाद एक और ट्वीट में पीयूष गोयल ने पीएम मोदी को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिये मेरी बधाई और शुभकामनाएं। जनता ने जिस विश्वास और आशा से यह जिम्मेदारी पुनः सौंपी है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपने कुशल नेतृत्व में आप देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।"

पीयूष गोयल को सुरेश प्रभु ने सौंपी रेल मंत्री की नई जिम्मेदारी

रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने पर एक और ट्वीट में पीयूष गोयल ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय को संभालने के योग्य समझा, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मेरे बड़े भाई सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री की नई जिम्मेदारी का कार्यभार मुझे दिया है, मेरा प्रयास रहेगा कि उनके किये गए कामों को मैं और अधिक आगे लेकर जाऊं।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में क्यों नजर नहीं आईं प्रज्ञा ठाकुर? </strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में क्यों नजर नहीं आईं प्रज्ञा ठाकुर?

Comments
English summary
Piyush Goyal wrote Emotional Post after induction in Narendra Modi Cabinet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X