क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में तीन तलाक पर बिल हुआ पेश, बहस के दौरान हुआ जमकर हंगामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में तीन तलाक को अपराधिक घोषित किए जाने वाले बिल को पेश किया। बिल में तीन तलाक को गैरकानूनी करार देते हुए ऐसा करने वाले को 3 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। बिल पेश होने के साथ ही संसद में इस मुद्दे पर जमकर सियासी हंगामा देखने को मिला। एआईएमआईएम नेता, असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल को संविधान के खिलाफ करार दिया। बता दें कि बीते अगस्त माह में तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया था।

लोकसभा में तीन तलाक पर बिल हुआ पेश, ओवैसी ने कहा- यह संविधान के खिलाफ

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद के दोनों सदनों में कुलभूषण जाधव के परिवार से पाकिस्तान में हुई बदसलूकी के मामले पर बयान दिया। सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले में मुलाकात की शर्तों को उल्लघंन किया। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा करता है और इस मामले को पाकिस्तान के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाएगा। सुषमा स्वराज के बयान बाद राज्यसभा की कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

संसद में आज कुलभूषण जाधव पर बयान देंगी सुषमा स्वराज, तीन तलाक बिल होगा पेश

सुषमा स्वराज ने कहा -

  • सुषमा स्वराज ने बताया कि हमारे बीच स्पष्ट समझौता था कि मीडिया को आने की अनुमति नहीं मिलेगी, लेकिन इस समझौते का उल्लंघन हुआ। मीडिया को नजदीक नहीं आने दिया गया।
  • पाकिस्तान के अधिकारियों ने कुलभूषण की मां-पत्नी के चूड़ी और बिंदी और मंगलसूत्र उतरवा दिए। जो कि बेहद ही शर्मसार करने वाला कदम था। जब कुलभूषण ने अपनी मां को देखा तो पूछा कि मां पिता जी ठीक हैं? कुलभूषण ने यह सवाल मां को बिना बिंदी और मंगलसूत्र के चलते पूछा था।
  • पाकिस्तानी अधिकारियों ने मुलाकात से लौटते समय कार को रोककर रखा गया ताकि कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ मीडिया बेहूदा सवाल पूछकर बेइज्जत कर सके।
  • सुषमा स्वराज ने कहा कि यह केंद्र सरकार की एक सकारात्मक कोशिश रही कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव से उनके परिजनों की मुलाकात कराने के लिए तैयार हो गया। यह भेंट पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक कदम साबित हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
  • पाकिस्तान ने कुलभूषण की पत्नी के जूते यह कहकर उतरवा दिए कि उनमें इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिकॉर्डर लगे हैं, जबकि वही जूते भारत से लेकर पाकिस्तान तक, एयरपोर्ट में कई सुरक्षा जांच से होकर गुजरे। पाकिस्तान ने जिस तरह का व्यवहार कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ किया है, उसकी भारत सरकार कड़े शब्दों में निंदा करती है।

ये पूरे भारत का अपमान- गुलाम नबी आजाद
सुषमा स्वराज के बयान के बाद काग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान की सेना, वहां के नेताओं को भारत और भारत के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें लोकतंत्र पर कोई विश्वास नहीं है। पाकिस्तान की सरकार ने जो बदसलूकी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ किया वो सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि ये भारत की करोड़ों मां और बहनों के साथ हुआ है। कोई भी देश अगर हमारी मां और बहनों का अपमान करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान की सरकार को इस मामल में भारत को आश्वासन देना होगा कि कुलभूषण जाधव जब तक उनकी हिरासत में है तब तक वो सुरक्षित रहना चाहिए और पाकिस्तान की सरकार को इसका जिम्मा उठाना चाहिए।

संसद में पाकिस्तान के खिलाफ पास हो प्रस्ताव - राम गोपाल यादव
इस मामले में राज्यसभा सांसद, राम गोपाल यादव ने कहा कि पाकिस्तान ने जो कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ किया है वो सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है। मै विदेश मंत्री सुषमा जी के बयान से खुद को पूरी तरह संबंद्ध मानता हूं। इस मामले में संसद के दोनों सदनों को पाकिस्तान के खिलाफ रिजॉल्यूशन पास करना चाहिए।

आज तीन तलाक पर बिल भी होगा पेश
केंद्र सरकार आज संसद में तीन तलाक को अपराध घोषित किए जाने का बिल भी पेश करेगी। इस बिल को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं जिससे इस मुद्दे पर संसद में आज काफी सियासी हंगामा देखने को मिल सकता है। कई विपक्षी दल भी इस बिल के विरोध में है।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
इससे पहले संसद का आज का सत्र शुरू होने से संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेताओं ने जीएसटी और अनंत कुमार हेगड़े की संविधान को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के तेवरों को देखकर यह बात साफ हो गई है कि संसद के दोनों सदनों में आज भी अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी को लेकर हंगामा होना तय है।

ये भी पढ़ें- Vodafone से 50 रुपये सस्ता है रिलायंस Jio का 2GB डाटा प्लानये भी पढ़ें- Vodafone से 50 रुपये सस्ता है रिलायंस Jio का 2GB डाटा प्लान

Comments
English summary
parliament winter session loksabha rajya sabha kulbhushan jadhav sushma swaraj live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X