

Parliament Winter Session Live: लोकसभा शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित हुई
Winter session of parliament 2022 Live update hindi: संसद का शीतकालीन सत्र में कामकाज से जुड़ी बातें कम और हंगामा ज्यादा हो रहा है इसलिए ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह सत्र तय समय से एक सप्ताह पहले ही यानी 23 दिसंबर को समाप्त हो सकता है। पहले यह सत्र 29 दिसंबर तक चलाया जाना था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संसद की बिजनेस एडवायजरी कमेटी की मीटिंग में इसबात पर फैसला लिया जा चुका है, हालांकि संसद सत्र के जल्दी समापन का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है तो वहीं दूसरी ओर संसद में इस वक्त खडगे के बयान, तवांग में भारत-चीनी सेना की झड़प पर माहौल गर्माया हुआ है, जिसकी वजह से सदन की के कामों में बाधा पड़ रही है। आज भी इन मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। फिलहाल इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है,पल-पल के अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें।
लाइव अपडेट:-
Delhi | Congress MP Sonia Gandhi and other Opposition leaders protest in front of the Gandhi statue inside the Parliament premises, demanding a discussion on the India-China faceoff at Tawang pic.twitter.com/yHzTizsEJS
— ANI (@ANI) December 21, 2022