क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव: वोट डालेंगे मां-बाप, बदले में बच्चों को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में मतों का प्रतिशत बढाने के लिए कर्नाटक एसोशिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकेंडरी ने एक अनेखी पहल की है। अगर किसी बच्चे के माता पिता इन चुनावों में वोट डालने जाते है तो उनके बच्चों के एग्जाम में 2-2 अंक दिए जाएंगे। वोट डालने वाले बच्चों के मात-पिता को स्कूल में अपनी स्याही लगी उंगली सबूत के तौर पर दिखानी पड़ेगी। अगर किसी बच्चे के माता और पिता दोनों वोट डालने जाते हैं तो उनके बच्चों को चार अंक अधिक दिए जाएंगे। इस कैंपेन का मकसद बच्चों के माता-पिता को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करना है।

2013 में शुरु हुई थी ये एक्सरसाइज

2013 में शुरु हुई थी ये एक्सरसाइज

एसोसिएशन ने कहा, 'वोट डालने के बाद बच्चों के माता-पिता हमारे संबंधित स्कूलों में जाना होगा और वोट डालने की पुष्टि करवानी होगी। उन्हें अपनी उंगली के लगी काली स्याही दिखानी होगी।' एसोसिएशन के महासचिव डी शशि कुमार ने कहा, 'हमने 2013 के विधानसभा चुनावों में इस अभ्यास को शुरू किया था। हालांकि यह शहर के एक स्कूल में प्रतिबंधित था। इस बार, हम इसे विस्तारित कर रहे हैं और हम अपने सभी सदस्य स्कूलों को इसे अपनाने का अनुरोध कर रहे हैं।

मतदान दिवस पर छुट्टियां मनाने चले जाते है माता-पिता

मतदान दिवस पर छुट्टियां मनाने चले जाते है माता-पिता

उनके अनुसार, मतदान दिवस पर अक्सर माता-पिता छुट्टियों के रूप में मानते हैं या फिर छुट्टी पर घूमने चले जाते हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे माता-पिता को आकर्षित करने और उन्हें यह समझने के लिए कि उनका वोट कितना महत्वपूर्ण है, हमने इस कार्यक्रम को शुरू किया है।' उन्होंने बताया कि ये प्रोत्साहन मार्क 2018-19 के एकेडमिक सेशन में जोड़े जाएंगे।

10 के छात्रों को मिलेंगे गिफ्ट

10 के छात्रों को मिलेंगे गिफ्ट

शशि कुमार ने बताया कि, प्री-प्राथमिक और कक्षा 10 के छात्रों को स्कूल की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। इसका चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा, ' हम प्री प्राइमरी के बच्चों को अंक नहीं दे सकते हैं। क्योंकि उनकी परीक्षा नहीं होती है। वहीं दसवीं के छात्रों के बोर्ड के एग्जाम होते हैं इसलिए उन्हें भी अंक नहीं दिए जा सकते हैं। उन्हें लॉटरी के जरिए पुरस्कार दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO: कर्नाटक चुनाव परिणाम आते ही PPP हो जाएगी कांग्रेस, पीएम मोदी ने समझाया गणित

Comments
English summary
Parents cast your vote and child get four extra marks in exam Karnataka polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X