क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशिकला के बाद तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी को भी AIADMK से निकाला

वी के शशिकला के साथ-साथ उनके भतीजे टी टी वी दिनकरन और एक अन्य रिश्तेदार एस वेंकटेश की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को बर्खास्त कर दिया है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

चेन्नई। जयललिता की मौत के बाद से तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए चल रही जंग को लेकर शनिवार को संसद में विश्वास मत पारित किया जाना है। लेकिन इससे एक दिन पहले ही ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के प्रेसिडियम चेयरमैन ई मधुसूदनन ने पार्टी की महासचिव वी के शशिकला को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इतना ही नहीं, एक दिन पहले ही तमिलनाडु के सीएम पद की शपथ लेने वाले इडापड्डी पलानीसामी को भी एआईएडीएमके से निकाल दिया गया है। इसके अलावा शशिकला के भतीजे टी टी वी दिनकरन और एक अन्य रिश्तेदार एस वेंकटेश की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को बर्खास्त कर दिया है।

शशिकला के बाद तमिलनाडु के सीएम पलानिसामी को भी AIADMK से निकाला
ये भी पढ़ें- मखमली गद्दे से जेल की जमीन तक शशिकला नटराजन: करवटें बदलते रहें....सारी रात हम...

शशिकला ने सप्ताह भर पहले ही पन्नीरसेल्वम गुट से जुड़े हुए मधुसूदनन को पार्टी से निकाला था, जबकि उन्होंने शशिकला द्वारा की गई इस कार्रवाई गलत कहते हुए कहा कि उन्हें इसका कोई अधिकार नहीं है। मधुसूदनन ने इडापड्डी पलानीसामी के अलावा एआईएडीएमके से 12 अन्य सचिवों को भी बर्खास्त कर दिया है। शशिकला को पार्टी से निकाले जाने के कुछ ही देर बाद प्रेसिडियम चेयरमैन ई मधुसूदनन ने मुख्यमंत्री पलानीसामी, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम. थंबीदुरई, मंत्री डिंडिगुल सी. श्रीनिवासन, पी. थैंगमानी, सी.वी. षडमुगम, के. राजू, आर.बी. उदयकुमार और राज्यसभा सांसद ए. नवनीतकृष्णन की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी। ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलानीसामी को 18 फरवरी को साबित करना होगा विधानसभा में बहुमत

मधुसूदनन ने पार्टी के सभी सदस्यों से यह भी कहा है कि वह वी के शशिकला, टी टी वी दिनकरन और एस वेंकटेश से कोई संबंध न रखें। मधुसूदनन ने आरोप लगाया है कि शशिकला ने एआईएडीएमके को बदनाम किया है, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा मधुसूदनन ने कहा है कि टी टी वी दिनकरन और एस वेंकटेश को उचित प्राधिकार के बगैर ही पार्टी में फिर से शामिल किया गया, जो दोनों से शशिकला से जुड़े हुए थे।

आपको बता दें कि फिलहाल शशिकला बेंगलुरु जेल में भ्रष्टाचार के मामले में बंद हैं। शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है। जेल में शशिकला मोमबत्ती बनाने का काम करेंगी, जिसके लिए उन्हें रोजाना के 50 रुपए मिलेंगे। कोर्ट ने शशिकला पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस फैसले के बाद शशिकला 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। मधुसूदनन द्वारा की गई यह कार्रवाई इडापड्डी के. पलानीसामी के तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद की गई है।

English summary
panneerselvam camp dismisses vk sasikala from AIADMK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X