क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान चुनाव : कई जगहों पर धांधली के आरोपों के साथ वोटिंग समाप्ति की घोषणा

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान में मतदाता 11वें आम चुनावों के लिए हुई वोटिंग की अब आधिकारिक रूप से समाप्ती की घोोषणा हो चुकी है। पाकिस्तान में शाम 6.30 वोटिंग समाप्ति घोषणा हुई है, हालांकि जो लाइन में है वे अपने वोट देकर जाएंगे। इस बार चुनाव कड़ी सुरक्षा के साए में पाकिस्‍तान में चुनाव कराए जा रहे हैं। तीन लाख से ज्‍यादा सैनिकों को बूथ पर तैनात किया गया है। वोटिंग के बीच ही बलूचिस्‍तान के क्‍वेटा में ब्‍लास्‍ट की वजह से 31 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान में कुल 342 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इसमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होंगे, जबकि 70 सीटें आरक्षित हैं। इस बार के आम चुनावों में 10,59,55,407 वोटर हैं। पांच वर्ष पहले यानी 2013 में चुनावों में केवल 55 फीसदी वोट पड़े थे। इसमें से 5.92 करोड़ पुरुष और 4.67 करोड़ महिला वोटर हैं।

pakistan-elections-350

Newest First Oldest First
6:38 PM, 25 Jul

पाकिस्तान में वोटिंग समाप्त, हालांकि जो लाइन में लगे हैं वे अपना वोट देकर जाएंगे।
4:27 PM, 25 Jul

लाहौर में भारी बारिश की वजह से वोटिंग पर असर, लाहौर पाकिस्‍तान का दूसरा सबसे ज्‍यादा आबादी वाला शहर है।
4:13 PM, 25 Jul

पीएमएलएन के बाद अब पीपीपी के फरहतुल्‍ला बाबर ने वोटिंग का समय एक घंटा और बढ़ाने की मांग की।
3:52 PM, 25 Jul

जुल्लिफिकार अली भुट्टटो की बेटी और बेनजीर की बहन सनम भुट्टो ने कराची में डाला वोट।
3:50 PM, 25 Jul

चकवाल में महिलाओं को वोट डालने से रोका गया।
3:50 PM, 25 Jul

मंडी बहादुद्दीन के एनए-86 पोलिंग स्‍टेशन पर कोई भी महिला वोट डालने नहीं आई।
3:49 PM, 25 Jul

फैसलाबाद से निकाह को छोड़कर वोट डालने पहुंचा दुल्‍हा।
3:21 PM, 25 Jul

साहिवाल और राधा कष्‍ण में हिंसा, पांच लोग घायल।
3:21 PM, 25 Jul

पीएमएल-एन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर वोटिंग का टाइम एक घंटा बढ़ाने का अनुरोध किया, शाम छह बजे खत्‍म होनी है वोटिंग।
2:43 PM, 25 Jul

कराची में अलग-अलग पोलिंग स्‍टेशन से एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
2:43 PM, 25 Jul

सियालकोट में ख्‍वाजा आसिफ ने डाला वोट और वजीरिस्‍तान में शांति प्रक्रिया से जारी है वोटिंग।
2:42 PM, 25 Jul

सियालकोट में पीटीआई के फिरदौस आशिक अवाम ने चुनावी प्रक्रिया में देरी की शिकायत की।
2:42 PM, 25 Jul

खैबर पख्‍तूनख्‍वा के मोहम्‍मद जिले की बायजाइ सब-डिविजन में पहली बार महिलाएं वोट डालने के लिए निकलीं।
2:25 PM, 25 Jul

पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग सुरक्षा में तैनात जवानों को दे रहे हैं फूल और कह रहे हैं थैंक्‍स।
1:43 PM, 25 Jul

पीटीआई चीफ इमरान खान ने इस्‍लामाबाद की एनए-53 से डाला वोट। हालांकि चुनाव आयोग इमरान का वोट कैंसिल कर सकता है क्‍योंकि उन्‍होंने आयोग के 'सीक्रेसी ऑफ बैलेट ' नियम का उल्‍लंघन किया है।
1:09 PM, 25 Jul

खैबर पख्‍तूनख्‍वा इलाके में महिलाओं को वोट डालने से रोके जाने की खबरें।
12:49 PM, 25 Jul

क्‍वेटा ब्‍लास्‍ट में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 31 हुई, कई घायल।
12:40 PM, 25 Jul

क्‍वेटा ब्‍लास्‍ट में अब तक 25 लोगों के मारे जाने की खबरें।
12:34 PM, 25 Jul

लाहौर में पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने वोट डाला।
12:33 PM, 25 Jul

लरकाना में पीपीपी के कैंप पर पटाखा फेंका गया, कम से कम चार लोग घायल।
12:07 PM, 25 Jul

जमात-उद-दावा (जेयूडी) के मुखिया और मोस्‍ट वांटेंड आतंकी हाफिज सईद ने लाहौर में डाला वोट।
12:06 PM, 25 Jul

नसीराबाद में पोलिंग स्‍टेशन पर फायरिंग, दो घायल।
11:32 AM, 25 Jul

बलूचिस्‍तान के क्‍वेटा में ब्‍लास्‍ट, कई घायल।
10:58 AM, 25 Jul

लाहौर की एनए-135 सीट पर ट्रांसजेंडर्स को पुरुषों के पोलिंग बूथ पर वोट डालने से रोका गया।
10:44 AM, 25 Jul

पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रेसीडेंट शहबाज शरीफ ने वोटर्स से की अपील बिना समय गंवाएंं वोट जरूर डालें।
10:03 AM, 25 Jul

सिंध के नवाबशाह में बेनजीर भुट्टो की बेटियों बख्‍तावर और आसिफा ने डाला वोट।
9:47 AM, 25 Jul

कराची के पोलिंग स्‍टेशन एनए-247 पर पोलिंग ऑफिसर्स को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। जमात-ए-इस्‍लामी ने चुनाव आयोग के पास पोलिंग ऑफिसरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
9:03 AM, 25 Jul

पाकिस्‍तान में वोटिंग के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़।
8:40 AM, 25 Jul

पाकिस्‍तान के 85,000 पोलिंग बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है। नेशनल एसेंबली के अलावा प्रांतीय चुनावों के लिए भी वोटिंग हो रही है।
7:54 AM, 25 Jul

पाकिस्तान में यह 11वां आम चुनाव है।
READ MORE

चुनावी मैदान में हैं ये बड़े खिलाड़ी

  • इमरान खान (पूर्व क्रिकेटर हैं)
  • शाहबाज शरीफ (नवाज शरीफ के भाई)
  • बिलावल भुट्टो ( पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष)

पांच सीटों पर लड़ रहे इमरान खान

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान पंजाब प्रांत में 3 सीटों के अलावा खैबर पख्तुनख्वा और सिंध प्रांत से भी चुनावी समर में उतर रहे हैं। वह कराची, लाहौर, रावलपिंडी, बन्नू के अलावा मियांवाली से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 2013 में उन्‍होंने चार सीटों से पर चुनाव लड़ा था।

125 ट्रांसजेंडर बने हैं चुनाव पर्यवेक्षक

पाकिस्तान में पहली बार 125 ट्रांसजेंडर चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका में हैं। इस दौरान वे पारदर्शिता और निष्पक्षता पर कड़ी नजर रखेंगे। उन्हें इस काम के लिए एक एनजीओ (ट्रस्ट फॉर डेमोक्रेटिक एजूकेशन और एकाउटैबिलिटी) प्रशिक्षित किया है। इसका मकसद लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसजेंडर पर्यवेक्षकों को लाहौर, इस्लामाबाद, कराची और क्वेटा में चुनावी ड्यूटी लगाई जाएगी।

सुरक्षा के लिए अबतक की सबसे बड़ी सैन्‍य तैनाती

आम चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 3,70,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है। देश के इतिहास में यह चुनाव के दिन अब तक की सर्वाधिक सैन्य तैनाती है। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि वह 25 जुलाई को चुनाव के दिन 85,000 मतदान केन्द्रों में 3,71,388 सैनिकों को तैनात करेगी। देश के इतिहास में किसी भी चुनाव में यह सैनिकों की सर्वाधिक तैनाती होगी।

Comments
English summary
Pakistan General Election 2018 LIVE: Imran Khan, Shahbaz Sharif, Bilawal Bhutto Zardari battle for power.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X