क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान से दिये जा रहे थे नाव पर निर्देश 'हथियार को पानी में डालकर शांत खड़े रहो'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात के समुद्र में संदिग्ध पाक नाव के बारे में नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने बड़ा खुलासा किया है। एनटीआरओ ने अपनी जांच में बताया है कि नाव पर सवार लोगों को यह निर्देश दिये गये थे कि हथियार पर समुद्र में डालकर समुद्र में शांति से खड़े रहना है।

pak boat

इस नाव में 8 लोग सवार थे, वहीं इस नाव में करोड़ो रुपए की हेरोइन लदी हुई थी। इन लोगों को यह हेरोइन कराची और थाइलैंड़ के लोगों ने दी थी। जांच में पता चला है कि कि इसे भारत के रास्ते थाइलैंड और फिर कई अन्य यूरोपीय देशों में भेजा जाना था।

सूत्रों ने वनइंडिया को बताया कि नाव पर होने वाली सारी हरकत के लिए थाइलैंड़ और कराची से निर्देश दिये जा रहे थे। वहीं फोन कॉल रिकॉर्ड में यह भी बात सामने आयी है कि कराची में बैठे लोग सीधे थाइलैंड के आदमी से संपर्क में था।

वहीं इस बात के भी साफ संकेत मिले हैं कि थाइलैंड में बैठे लोग इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि नाव कहा पहुंची है। ये लोग बार-बार इस बारे में फोन करके जानकारी ले रहे थे। वहीं कराची में मौजूद लोगों को इस बात का अंदाजा लग गया था कि भारतीय कोस्टगॉर्ड इस नाव पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है।

लेकिन जब उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि भारतीय नौसेना इस नाव को पकड़ सकती है तो उन्होंने नाव पर मौजूद लोगों को अपना संदेश भेजा। जिसमें कहा गया था कि अपने हथियार पानी में डाल दो और शांत खड़े हो जाओ। इन लोगों को लग रहा था कि ऐसा करने से वह भारतीय नौसेना की नजर से बच जायेंगे।

इस बात की योजना बनायी गयी थी कि पानी में शांत रहने के बाद वो भारतीय नौसेना को धोखा दे देंगे और फिर वापस पाकिस्तान की सरहद में वापस आ जायेंगे। इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की।

Comments
English summary
“Drop the arms into the water. Stay still.” This was the message that the National Technical Research Organisation (NTRO) picked up while tracking the boat from Pakistan which was intercepted at sea earlier this week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X