क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार ने उठाए सबसे सख्त कदम: ऑक्सफोर्ड विवि

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। पूरी दुनिया में अब तक 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कोरोना महामारी को लेकर 'कोरोना ट्रैकर रिस्पॉन्स सिस्टम' बनाया है। जो दुनिया भर में सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे उपायों को रिकॉर्ड करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऑक्सफोर्ड कोविड-19 गवर्नमेंट रिस्पांस ट्रैकर के हिसाब से 73 देशों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां की सरकारों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं, उसमे भारत का रुख दुनिया में सबसे सख्त रहा है।

Oxford University says India scores high on Covid 19 response tracker

ऑक्सफोर्ड कोविड-19 गवर्नमेंट रिस्पांस ट्रैकर स्कूल बंद होने, यात्रा प्रतिबंध के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में आपातकालीन निवेश, राजकोषीय उपाय और सरकारों द्वारा टीकों में निवेश जैसे उपायों पर आधारित है। ट्रैकर में कोरोना के खिलाफ कदम उठाने वाले देशों के लिए आदर्श स्कोर 100 रखा गया है। इस रिस्पॉन्स सिस्टम में भारत को भी अधिकतम स्कोर(100) मिला है। इस श्रेणी में इज़राइल, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं।

इंडेक्स में इटली, लेबनान और फ्रांस को 90 स्कोर दिया गया है। जबकि, जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका का स्कोर 80 है। वहीं इस इंडेक्स में ब्रिटेन को 100 में 70 स्कोर दिया गया है। इस सूचकांक में चीन, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर देशों द्वारा कोरोना रोकने के लिए किए गए उपायों को शामिल नहीं किया गया है। जो इस महामारी को रोकने में सफल रहे थे। ट्रैकर 11 संकेतकों पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी एकत्र करता है, हालांकि इन संकेतकों में जमीनी स्तर के कार्यान्वयन शामिल नहीं होते हैं।

वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैश्विक महामारी से निपटने में भारत के लॉकडाउन को सबसे कारगर बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रिसर्च में कहा है कि भारत ने इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए समय रहते सही कदम उठाए।

राजस्थान: लॉकडाउन के बीच मोरों ने सिखाई सोशल डिस्टेंसिंग! फोटो हुई वायरलराजस्थान: लॉकडाउन के बीच मोरों ने सिखाई सोशल डिस्टेंसिंग! फोटो हुई वायरल

Comments
English summary
Oxford University says India scores high on Covid 19 response tracker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X