क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक बार फिर से जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 जुलाई। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अब विस्फोट के लिए नए तरीके का इजाद किया है। ड्रोन के जरिए आतंकी सैन्य स्थलों की रेकी कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल विस्फोटक पहुंचाने के लिए कर रहे हैं। हाल ही में जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए विस्फोटक से दो विस्फोट किए गए थे, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। इस हमले के बाद एक बार फिर से बीती रात जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में संदिग्ध ड्रोन नजर आया है।

इसे भी पढ़ें- चीन के विदेश मंत्री को एस जयशंकर की दो टूक, पूर्वी लद्दाख की यथास्थिति में एकतरफा बदलाव कतई स्वीकार नहींइसे भी पढ़ें- चीन के विदेश मंत्री को एस जयशंकर की दो टूक, पूर्वी लद्दाख की यथास्थिति में एकतरफा बदलाव कतई स्वीकार नहीं

drone

गौर करने वाली बात है कि जम्मू एयर फोर्स स्टेशन में विस्फोट के बाद एक महीने के भीतर सातवीं बार संदिग्ध ड्रोन को देखा गया है। इससे पहले 27 जून को पहली बार ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया गया था। इसके बाद से लगातार जम्मू में सैन्य ठिकानों के आसपास ड्रोन देखे जा रहे हैं। इससे पहले जब ड्रोन दिखा था तो भारतीय सैनिको ने उसपर गोलीबारी की थी, जिसके बाद वापस पाकिस्तान चला गया था। इस बाबत बीएसएफ की ओर से बयान जारी करके कहा गया था कि जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन देखा गया था।

बता दें कि 27 जून को एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए जो दो विस्फोट किए गए वह काफी बड़े नहीं थे, एक विस्फोट खाली जगह पर हुआ था जबकि दूसरा एक इमारत की छत पर, यही वजह है किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दो जवानों को हल्की चोट आई थी। भारत में पहली बार ड्रोन से आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसिया एलर्ट हैं। लेकिन लगातार संदिग्ध ड्रोन को इलाके में रोक पाने में फिलहाल स्थानीय सुरक्षाकर्मी असमर्थ हैं।

Comments
English summary
Once again drone spotted near Jammu Air Force Station.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X