क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Omicron के 8 वैरिएंट होने की आशंका, ILBS ने लिए नमूने, LNJP ने कहा- 12 वर्ष से कम के बच्चों को खतरा अधिक

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। कोरोना संक्रमण (Corona) को लेकर हाल में दिल्ली (Delhi) और केरल (Kerala) में आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इन राज्यों में बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर एक बार फिर से महामारी को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली लिवर एवं पित्त संस्थान (ILBS) की ओर से ओमीक्रान के कई वैरिएंट होने की संभावना व्यक्त की गई है। आईएलबीएस के निदेशक एसके सरीन ने कहा है कि ओमीक्रॉन के 8 वैरिएंट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान इसका जल्द पता लगाने जा रहा है।

Corona update

कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमीक्रान (Omicron Varriant ) को लेकर बड़ी बाते कहीं जा रही हैं। 19 अप्रैल को केंद्र सरकार केंद्र शासित दिल्ली समेत तीन राज्यों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मॉस्क पहनने समेत कोविड संक्रमण से बचाव करने का निर्देश दिया। गत तीन महीनों की बात करें तो जनवरी से मार्च से कोरोना संक्रमण से मरने वालों के 97 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट पाया गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमित मरीजों के 578 नमूने लिए गए जिनमें से 560 ते नए वैरिएंट के लक्षण पाए गए थे। दिल्ली और केरल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़े उससे देश में कोरोना के चौथी लहर की आशंका बढ़ गई है।

12 वर्ष से कम बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक: डॉ. सुरेश कुमार

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डा. सुरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में दाखिले कम हैं। 99 फीसदी कोविड बेड खाली हैं। एलएनजेपी में सात मरीज भर्ती हैं। चार महीने का एक बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। अगर माता-पिता वैक्सीन नहीं लेते हैं, तो बच्चों को हो खतरा सकता है। डा. सुरेश ने आगे कहा कि चूंकि बच्चों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। इसलिए 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक जोखिम है। वहीं डा. सुरेश ने कहा कि करीब 2 साल से स्कूल बंद हैं इसलिए इसे अब और बंद नहीं किया जाना चाहिए। जिन्हें कोई बीमारी है उन्हें समय से इलाज कराना चाहिए।

'सत्य को नहीं कर सकते कैद', जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी'सत्य को नहीं कर सकते कैद', जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी

कोरोना के 8 वैरिएंट होने की आशंका: डॉ. एसके सरीन

दिल्ली लिवर एवं पित्त संस्थान (ILBS) की ओर से ओमीक्रान के 8 वैरिएंट होने की संभावना व्यक्त की गई है। आईएलबीएस के निदेशक एसके सरीन ने कहा कि ओमाइक्रोन के नए वेरिएंट सामने आने की संभावना है। आईएलबीएस में कई नमूने लिए गए हैं। जिससे पता चलता है कि ओमीक्रॉन के 8 प्रकार हैं, जिनमें से एक प्रमुख संस्करण है। डा. एसके सरीन ने कहा कि इस विषय में आगे जांच चल रही है।

Comments
English summary
Omicron may have seven new vaiiriants said ILBS danger to children says LNJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X