क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘ओह! तुम कुत्ता खाती हो, सांप खाती हो’

पूर्वोत्तर भारत के नगालैंड राज्य में मंगलवार को चुनाव हुए और उसके परिणाम भी आ चुके हैं. बीबीसी की टीम इस राज्य में गई और वहां के लोगों से पूछा कि उनके लिए भारतीय होने का अर्थ क्या है, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों की यह शिकायतें रहती हैं कि शेष भारत की उनके लिए रुढ़िबद्ध धारणा रहती है और उनके साथ भेदभाव होता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
एले मेहता
BBC
एले मेहता

पूर्वोत्तर भारत के नगालैंड राज्य में मंगलवार को चुनाव हुए और उसके परिणाम भी आ चुके हैं. बीबीसी की टीम इस राज्य में गई और वहां के लोगों से पूछा कि उनके लिए भारतीय होने का अर्थ क्या है, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों की यह शिकायतें रहती हैं कि शेष भारत की उनके लिए रुढ़िबद्ध धारणा रहती है और उनके साथ भेदभाव होता है.

एले मेहता, 35

मैंने भारत के कई हिस्सों में सालों तक काम किया है. जब लोगों को पता चलता था कि मैं नगालैंड से हूं तो वे पूछते थे, "ओह! तुम कुत्ता खाती हो, सांप खाती हो. इसके बाद वे कहते थे यह तो बहुत 'बर्बर' है.

वे पूछते थे, "तुम सुअर कैसे खा सकती हो? वह बहुत घिनौने होते हैं!"

मैंने इस चीज़ से कभी इनकार नहीं किया कि हम सुअर का मांस खाते हैं. सुअर का मांस स्वादिष्ट होता है!

मुझे एहसास हुआ कि यह केवल अज्ञानता की वजह से था जो वे इस तरह से हमें आंकते थे. इसलिए मैंने उन्हें हमारी ज़िंदगी और संस्कृति के बारे में बताना शुरू किया. और वैसे मैं कुत्ता नहीं खाती हूं. मैं उन्हें खाने से ज़्यादा उनसे प्यार करती हूं.

कुछ लोग दूसरों की संस्कृति के बारे में दिलचस्पी रखते हैं, वे प्रयोग करने के लिए तैयार रहते हैं. कुछ भारतीय पूर्वोत्तर भी घूमने आते हैं और इस क्षेत्र की छानबीन करते हैं. वे हमारे आतिथ्य की प्रशंसा करते हैं.

मैंने अपने बारे में ऐसा कभी नहीं सोचा कि मैं भारतीय नहीं हूं. नगालैंड भारत के नक्शे पर है.

हां, मैं नगा हूं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं या भारत के किसी हिस्से में रहने वाले नागरिक से कम भारतीय हूं.

मुझे यह कहने से नफ़रत है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि पूर्वोत्तर भारत के लोगों को भारत के दूसरे हिस्सों में भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

कार्यस्थल पर भी हमारे साथ भेदभाव होता है. मैंने राजधानी दिल्ली में काम किया है और मैंने महसूस किया है कि जो लोग मुझसे कम काबिल थे और जिन्होंने काम में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, मेरी जगह उन्हें प्रमोशन दे दिया गया.

लेकिन मैंने इस चीज़ में विश्वास रखा कि मैं जो हूं वो हूं और आख़िरकार मुझे मेरे काम के लिए इनाम मिला.

यकूज़ा सोलो, 31

यकूज़ा सोलो
BBC
यकूज़ा सोलो

मैं कोलकाता के पूर्वी इलाके में आठ साल तक रहा और मैंने कभी भी किसी भेदभाव का सामना नहीं किया.

लोग इस बात को महसूस करते थे कि मैं कुछ मामलों में उनसे अलग हूं और वे भी कुछ मामलों में मुझसे अलग हैं.

शिये यंग, 74

शिये यंग
BBC
शिये यंग

मैं एक किसान हूं और मेरे छह बच्चे हैं. मैंने नगालैंड के बाहर कभी यात्रा नहीं की.

मेरा परिवार और मैं हमेशा नगालैंड में रहे. नगालैंड के बाहर मैं भारत के बारे में कुछ भी नहीं जानता. मैं अपने बच्चों को नगालैंड के बाहर नहीं भेजना चाहता हूं क्योंकि मुझे डर है कि उनके साथ वहां बुरा व्यवहार हो सकता है.

मेरी भारतीय और नगा पहचान में कुछ भी अलग नहीं है. मैं अपनी ज़िंदगी से ख़ुश हूं और अब मैं उस दिन का इंतज़ार कर रहा हूं जब मेरी मौत होगी.

एटो रिचा, 30

एटो रिचा
BBC
एटो रिचा

दक्षिण भारत के कर्नाटक के एक मेडिकल स्कूल में मैंने पढ़ाई की और मैं छह से सात सालों तक वहां रहा. भारत के दूसरे हिस्सों की भी मैंने यात्राएं कीं.

भारतीय होने के नाते जब मैं देश के बाहर जाता हूं तो यह मेरी राष्ट्रीयता है, मेरी पहचान है. नगा होने के नाते यह मेरा ख़ून है, वंश है और यह भी मेरी पहचान है.

मुझे देश के बाकी हिस्सों में कभी भी अलग महसूस नहीं हुआ. लेकिन मुझे तब दुख होता है जब मैं पूर्वोत्तर भारत के लोगों के साथ भेदभाव की कहानियां सुनता हूं. तब मैं ख़ुद को थोड़ा अलग महसूस करता हूं.

बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में मेरे बहुत से दोस्त हैं और हम अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं.

भारत के अलग हिस्सों में जो हमें भेदभाव का सामना करना पड़ता है वह समझ की कमी के कारण है. हम अलग दिखते हैं. अधिकतर लोग नगालैंड या इसकी संस्कृति के बारे में नहीं समझते हैं. स्कूल की किताबें भी देश के इस हिस्से के बारे में कुछ नहीं बताती हैं.

अखुई, 80

अखुई
BBC
अखुई

मैं मिर्च, संतरे, फलियां और केले बेचती हूं. मैं अपनी ज़िंदगी से ख़ुश हूं. मेरी 100 साल की उम्र पूरे होने में सिर्फ़ 20 साल बचे हैं.

आप जब भी कभी नगालैंड आएंगे, आप मुझे इसी जगह पाएंगे. मैं नगालैंड के बाहर कभी नहीं गई. वास्तव में मैं अपने गांव फ़ोमचिंग के बाहर कभी नहीं गई. मेरे गांव में हर कोई अनपढ़ है.

मैं यहां इसलिए रहती हूं क्योंकि मैं यहां ख़ुश हूं. मैं यहां से बाहर नहीं जाना चाहती हूं. मैं भारत के बारे में कुछ भी नहीं जानती हूं. मैं सिर्फ़ नगा लोगों को जानती हूं. भारतीय होने का क्या मतलब है, मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचती हूं. मैं अपने साधारण जीवन से ख़ुश हूं.

एफान, 80

एफान
BBC
एफान

मैं भारत के बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं. मेरे परिवार का कोई भी शख़्स नगालैंड के बाहर नहीं गया.

मैं अपने बच्चों को नगालैंड के बाहर नहीं भेजना चाहता हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं मरूं तो वे यहां रहें. वे शहर के बाहर गए तो वे वक़्त पर नहीं लौट पाएंगे.

भारत, नगालैंड, बर्मा सब बराबर है. (एफ़ान लुंगवा नामक गांव में रहते हैं जिसकी सीमा बर्मा से लगती है.)

यह टैटू मैंने दशकों पहले एक जीत के तौर पर बनवाया था जब मेरी जनजाति ने युद्ध जीता था.

मेरा एक सुखी जीवन रहा है. मैं खाता हूं, पीता हूं, संगीत सुनता हूं, गाता हूं और जवानी के दिनों में मैं महिलाओं के सपने देखा करता था.

पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत का दूसरे राज्यों पर कितना असर?

ग्राउंड रिपोर्ट: किस फ़ॉर्मूला से बीजेपी ने माणिक सरकार को दी मात?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Oh is that so You eat dog you eat snake
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X