क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Good News: एक्टिव केसों से 3.5 गुना ज्यादा कोरोना मरीज हुए रिकवर
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम बढ़ता जा रहा है। हालांकि टेस्टिंग में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है। वो ये कि देश में ऐक्टिव केस से करीब साढ़े तीन गुना अधिक लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि देश के 62% ऐक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से हैं।
Coronavirus in India: कोरोना वायरस की मार देश के 5 राज्यों पर पड़ी, जानें हर बात | वनइंडिया हिंदी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में रिकवर केसों की संख्या इस समय 29.70 लाख से अधिक है जो कि ऐक्टिव केसों की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि बीते 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं, कुल कोरोना टेस्टिंग की संख्या साढ़े चार करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं एक दिन में 68,584 मरीज रिकवर हुए हैं, जो कि अब तक सबसे ज्यादा हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें