क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति के पासपोर्ट पर यूके से दिल्‍ली आ गई NRI महिला और किसी को पता नहीं चला

एक अजीबो-गरीब घटना ने सुरक्षा व्‍यवस्था की पोल खोल दी है और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े करे दिए हैं। एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी की पोल उस समय खुल गई जब यूके से एक महिला अपने नहीं बल्कि अपने पति के पासपोर्ट पर दुबई के रास्‍ते भारत पहुंच गई।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक अजीबो-गरीब घटना ने सुरक्षा व्‍यवस्था की पोल खोल दी है और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े करे दिए हैं। एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी की पोल उस समय खुल गई जब यूके से एक महिला अपने नहीं बल्कि अपने पति के पासपोर्ट पर दुबई के रास्‍ते भारत पहुंच गई। पति के पासपोर्ट पर ही इस महिला ने मैनचेस्‍टर सिटी से नई दिल्‍ली के लिए फ्लाइट ली थी। जब यह महिला भारत पहुंची तो यहां पर इस बात का पता लगा कि इस महिला ने अपने पति के पासपोर्ट पर इतनी दूर तक आ गई है। इसके बाद इस महिला को वापस दुबई भेजा गया जहां पर इसका पासपोर्ट एमीरेट्स एयरलाइन के जरिए मैनचेस्‍टर सिटी से पहुंच चुका था।

nri-woman-husband-passport-india.jpg

भारत में पता चली गलती

इस महिला की उम्र 55 वर्ष है और इसकी पहचान गीता मोधा के तौर पर हुई है। यह महिला की मैनचेस्‍टर के रुशहोम इलाके में बुटीक चलाती है। गीता बिजनेस ट्रिप पर 23 अप्रैल को भारत आई थी और यहां पर उन्‍हें पता लगा कि गलती से वह अपने पति दिलीप का पासपोर्ट लेकर एयरपोर्ट तक आ गई हैं। गीता इसके बाद भी किसी तरह से फ्लाइट में सवार हो गईं और यहां तक कि बिना किसी परेशानी के उनका सिक्‍योरिटी चेक भी पूरा हो गया। सिर्फ इतना नहीं दुबई में भी रुकते समय उन्‍हें कोई परेशानी नहीं हुई क्‍योंकि उन्‍होंने अपना ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड दिखाया था। दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उनकी यह गलती उस समय पकड़ी गई जब इमीग्रेशन ऑफिसर्स ने उन्‍हें भारत में दाखिल होने से मना कर दिया।

एयरलाइन ने मांगी माफी

मोधा जिस समय इमीग्रेशन फॉर्म भर रही थीं, तब उन्‍हें पता लगा कि वह गलत पासपोर्ट ले आई हैं। मोधा के हवाले से मैनचेस्‍टर इवनिंग न्‍यूज ने लिखा है, 'यह वाकई डराने वाली और चिंताजनक बाती है कि लोगों को ठीक से चेक भी नहीं किया जा रहा है।' गीता के मुताबिक वे बस यह कहते हैं कि सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर वह काफी सख्‍त हैं लेकिन हकीकत है कि आप साल 2018 में भी इस तरह से सफर कर सकते हैं। गीता ने बताया कि चेक-इन के समय स्‍टाफ मेंबर ने उनका सामान एक बैग से दूसरे बैग में करवाया क्‍योंकि वह दो किलोग्राम से ज्‍यादा था। इसके बाद भी उन्‍हें गलत पासपोर्ट पर ट्रैवल करने दिया गया। एयरलाइन की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइन के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि बाकी एयरलाइंस की तरह वह भी हर तरह के नियमों को सुनिश्चित करते हैं और पासपोर्ट की जांच जैसे मसलों पर वह काफी गंभीर हैं। इस मामले में उन नियमों का पालन सही तरह से नहीं किया गया जो आमतौर पर फॉलो किए जाते हैं। एयरलाइन ने इसके साथ ही गीता मोधा से माफी मांगी है।

English summary
NRI businesswoman has managed to travel from UK to Delhi via Dubai on husband's passport.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X