क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यमुना बाढ़ इलाके में अवैध निर्माण पर चला योगी का बुलडोजर, तोड़े एक दर्जन फार्महाउस

नोएडा में अवैध फार्महाउसों पर बुलडोजर का कहर जारी है। नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की।

Google Oneindia News

नोएडा, 09 जून: नोएडा में अवैध फार्महाउसों पर बुलडोजर का कहर जारी है। नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की। सेक्टर-132 में करीब एक दर्जन फार्महाउस को बुधवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच नोएडा अथॉरिटी ने तोड़ दिया। फार्महाउस यमुना से सटे जलमग्न भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए थे।

cm yogiadityanath

नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग ने यमुना के बाढ़ क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर संयुक्त कार्रवाई की। शानदार फार्महाउस और आधुनिक सुविधाओं से लैस अनाधिकृत फार्महाउस को तोड़ दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के मैदानों पर अवैध कब्जे में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस की तैनाती

नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस कर्मियों को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए कहा था, लेकिन उनके लिए पर्याप्त बल उपलब्ध नहीं कराया गया था। नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए पुलिस बल की तैनाती की मांग की थी, लेकिन कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया था।

एक हजार फार्महाउस बने

यह कार्रवाई अप्रैल में नोएडा प्राधिकरण द्वारा यमुना बाढ़ के मैदानों के साथ अवैध रूप से आए एक दर्जन फार्महाउसों को ध्वस्त करने के कुछ दिनों बाद हुई है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि यमुना नदी के तट पर एक हजार अवैध फार्महाउस बने हैं, जिनमें से लगभग 700 पूरी तरह से तैयार हैं और 300 पर काम अभी भी जारी है।

जलमग्न इलाके में पक्के निर्माण की मनाही

वहीं अधिकारियों का कहना है कि यमुना नदी के किनारे जलमग्न इलाके में पक्के निर्माण की मनाही है लेकिन लोगों ने अवैध निर्माण कराया है। अधिकारियों ने जून में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की और तिलवाड़ा, गुलावली गांव के आसपास बने 62 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- 5 करोड़ की सरकारी पार्क की जमीन पर काबिज माफिया के दफ्तर पर गरजा बुलडोजरयह भी पढ़ें- 5 करोड़ की सरकारी पार्क की जमीन पर काबिज माफिया के दफ्तर पर गरजा बुलडोजर

Comments
English summary
Noida Authority demolished dozen farmhouses illegally in Noida yamuna flood area heavy police deploy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X