क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निजामुद्दीन: कोरोना को साजिश बताने वाले मौलाना साद के बदले सुर, ऑडियो मैसेज में कहा- 'मैं क्वारंटाइन में हूं, आप भी रहें'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की नींदे उड़ा दी हैं। दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बनकर सामने आया निजामुद्दीन मरकज पर प्रशासन की कड़ी नजर है। यहां आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है जो देश के विभिन्न हिस्सों मे रहते हैं। सरकार अब इस मामले में मौलाना साद की तलाश कर रही है। बता दें कि हाल ही में मौलाना साद ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है जिसमें कोरोना वायरस को लेकर उनके सुर बदले हुए हैं।

Nizamuddin Maulana Saad said in viral audio message I am in quarantine you too

लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन मरकज में करीब 2000 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर अब सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस फरार मौलाना साद सहित कई लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मौलाना साद पर आरोप है कि उन्होंने सरकार के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम को मंजूरी दी। एफआईआर दर्ज होने के बाद मौलाना 28 मार्च, 2020 के बाद से फरार चल रहे है।

बुधवार को उनका एक ऑडियो संदेश सामने आया है जिसमे वह लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जहां-जहां भी जमात के लोग ठहरे हुए हैं वह भी सरकार के निर्देशों का पालन करें।

बता दें कि इससे पहले मौलाना साद का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह कोरोना वायरस को मुसलमानों को मस्जिद से दूर करने की साजिश बता रहे थे। अब कानूनी कार्रवाई होने के बाद उनके सुर बदल गए हैं, वह ऑडियों मैसेज से लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं। दूसरी ओर ऑडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उनकी तलाश तेज कर दी है। ऑडियो को फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में भी नहीं मान रहे कोरोना वायरस के संदिग्ध, ग्रुप बनाकर एक साथ पढ़ी नमाज

English summary
Nizamuddin Maulana Saad said in viral audio message I am in quarantine you too
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X