मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रविवार को रहेगा लॉकडाउन
भोपाल। कोरोना के संक्रमण का रफ्तार तेज होता जा रहा है। इसे देखते हुए सभी राज्य पाबंदियां शुरू करने लगी हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में कल गुरुवार की रात यानी 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लागाया जा रहा है। ये शहरी इलाकों में ही लागू रहेगा। वहीं प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। सरकारी कार्यालयों में आगमी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन ही कामकाज होगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,043 नए मामले सामने आए।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने इस मीटिंग में फैसला लिया कि "प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आठ अप्रैल से आगामी आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा।" इसके अलावा चौहान ने आगे लिखा, ''कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
#COVID19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आज निवास में बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये।
प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10-शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार, रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।#MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2021
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं 2,126 लोग रिकवर हुए है। इसके के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 3,18,014 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 4,086 हो गई है।
सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा!
शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2021
देश में सिर्फ दो सिंडिकेट, पहला पीएम मोदी और दूसरा उनका गालफुला दोस्त शाह- ममता बनर्जी