क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार के दो दलित मंत्रियों ने सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग कर बढ़ाईं मुश्किलें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश भर में एससी/एसटी एक्ट के विरोध और आरक्षण को लकेर नाराज अगड़ी जातियों के लोगों को मनाने के लिए क्या केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार कोई बड़ा दांव चलने वाली है? क्या सरकार अगड़ी जातियों को किसी तरह का आरक्षण देने पर विचार कर रही है? या फिर एनडीए सरकार के दो दलित मंत्री जो दो अलग-अलग राजनीतिक दलों से आते हैं उन्होंने मोदी सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सवर्णों को आरक्षण देने की मांग की है। देश में आरक्षण के विरोध में आवाज उठती रही हैं और कई अगड़ी जातियां खुद को आरक्षण देने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन भी करती रही हैं। ऐसे में जब दो दलित नेता खुद सवर्णों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं तो क्या ये सवर्णों की मांग को बल देता है और क्या ये संवैधानिक और कानूनी रुप से संभव भी है?

reservation
पहले पासवान ने उठाई मांग
पिछले दिनों जिस तरह से सवर्णों ने भारत बंद किया था उसके बाद केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने सवर्णों को आरक्षण दिए जाने की बात कही। पासवान से जब पूछा गया कि क्या सवर्णों को कुछ आरक्षण दिया जाना चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा कि कुछ क्यों, उन्हें 15 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। पासवान ने कहा कि तमिलनाडु में कुल 69 फीसदी आरक्षण है, ऐसे में अगर सभी राजनीतिक दल फैसला लेते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

अठावले एक कदम आगे

अठावले एक कदम आगे

लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने वन इंडिया से कहा कि सवर्णों को आरक्षण देने की मांग हमारी पार्टी की कोई नई मांग नहीं है। ये पार्टी के घोषणापत्र में रहा है और ये बिहार में पार्टी का आधार भी है। पार्टी के कई राज्यों में अध्यक्ष सहित कई ऊपरी जाति के पदाधिकारी हैं इसलिए इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है। इस बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने भी आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 25 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग कर डाली है। अठावले ने कहा है कि चूंकि आरक्षण खत्म करना संभव नहीं है लेकिन अगड़ी जातियों को मदद करने के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है। वो पासवान की मांग से 10 प्रतिशत ज्यादा आरक्षण की बात कह रहे हैं। रामदास कहते हैं कि आरक्षण के दायरे को 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करना होगा और इसके लिए सभी दलों को सरकार का साथ देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- गोवा में कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, गवर्नर से नहीं हुई मुलाकात

संसद में बने कानून

संसद में बने कानून

रामदास अठावले का कहना है कि कई राज्यों में ऊंची जाति के लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र में मराठा, गुजरात में पटेल, हरियाणा में जाट, राजस्थान में राजपूत, ठाकुर और उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के आरक्षण कोटे में बिना किसी छेड़छाड़ के ऊपरी जातियों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। अठावले ने कहा कि इस संबंध में संसद में कानून पारित करके समस्या हल हो सकती है। हालांकि उन्होंने क्रिकेट और अन्य खेलों के साथ-साथ सेना में भी आरक्षण की मांग कर डाली। अठावले कहते हैं कि एससी/एसटी अधिनियम में संशोधन के खिलाफ 6 सितंबर को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में जिन अगड़ी जातियों ने विरोध किया था उन्हें इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आने को कहा जाएगा। यह अधिनियम दलितों की सुरक्षा के लिए है लेकिन अगर इसका दुरुपयोग किया जाता है तो उसे भी देखा जाएगा।

क्या कहता है संविधान?

क्या कहता है संविधान?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके लिए ये सिद्ध किया जाना जरूरी है कि वो दूसरों के मुकाबले सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं। क्योंकि अतीत में उनके साथ अन्याय हुआ है, ये मानते हुए उसकी क्षतिपूर्ति के तौर पर उन्हें आरक्षण दिया जा सकता है। संविधान में धर्म या आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात नहीं की गई है।

50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं

50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं

1993 के मंडल कमीशन केस में सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की पीठ ने कहा था कि किस-किस आधार पर भारतीय संविधान के तहत आरक्षण दिया जा सकता है। 1963 के बाला जी मामले का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जाति अपने आप में आरक्षण का कोई आधार नहीं बन सकती। उसमें दिखाना होगा कि पूरी जाति ही शैक्षणिक और सामाजिक रूप से अन्यों से पिछड़ी हुई है। मंडल कमीशन केस में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि अलग अलग राज्यों में स्थिति भिन्न हो सकती है और किसी समुदाय को किसी एक राज्य में आरक्षण है तो उसे किसी अन्य राज्य या केंद्र में नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट ने 1992 के इंदिरा साहनी केस में अपने फैसले में कहा कि सामान्यता 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं हो सकता क्योंकि एक तरफ हमें मेरिट को ध्यान में रखना होगा तो दूसरी तरफ हमें सामाजिक न्याय का भी ख्याल रखना होगा।
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि जब मामले में कानून साफ है तो मोदी सरकार के दो मंत्रियों की ये मांग क्या सरकार मान सकती है? कहीं ऐसा तो नहीं कि फिलहाल सवर्णों को शांत करने के लिए इस तरह के बयान दिए गए हैं। लेकिन आने वाले वक्त में ये बयान मोदी सरकार के लिए गले की फांस भी बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- मुंबई कांग्रेस में बगावत की खबर, हटाए जा सकते हैं संजय निरुपम!

Comments
English summary
NDA leaders like Paswan and Athawale demand reservation for upper caste, can government accept this demand?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X