क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी कालाधन तो देश में नहीं लाए, सफेद धन जरूर विदेश भेज दिया: गुलाम नबी आजाद

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में सामने आए पीएनबी और कई दूसरे घोटालों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन घोटालों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद संसद स्थगित होने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता आजाद ने कहा कि मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में विदेशों से कालाधान वापस ले आने की बात कहकर सत्ता में आए थे लेकिन जमीन पर इसका उल्टा हुआ। आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जमा कालाधन तो वापस देश में नहीं लाएं, हां बहुत ही सफलतापूर्वक देश का सफेद धन जरूर विदेश में भेज दिया है। आजाद ने कहा कि पता नहीं 2014 में उनसे बोलने में गलती हुई थी या हमने ही गलत समझा था। आजाद ने कहा कि पीएम लगातार विदेश दौरों पर जाते हैं, भाजपा के लोग कहते हैं कि वो दुनियाभर में मशहूर हैं, अगर ये बात सच है तो इस लोकप्रियता का फायदा फ्रॉड कर विदेश में बैठे लोगों को वापस लाने में क्यों नहीं किया जाता।

पीएम कालाधन तो नहीं लाए, सफेद धन जरूर बाहर भेज दिया: गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ललित मोदी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी देश का पैसा लेकर विदेश में बैठे हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली की बैठक में चोकसी का नाम लेते हैं, तो साफ है कि वो उन्हें जानते भी हैं। आजाद ने सवाल किया कि क्या कारोबारियों और प्रधानमंत्री के बीच रिश्तों की वजह से इन लोगों को भागने दिया जा रहा है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक के बाद एक बैंक घोटाले हो रहे हैं. देश के लोगों का इमानदारी से कमाया हुआ सफेद पैसा विदेश में जा रहा है और सरकार इसे रोकने असफल हो रही है।

सोमवार से संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। सोमवार को विपक्ष ने मोदी सरकार को पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले, नीरव मोदी के विदेश भागने, राफेल डील जैसे मुद्दों को लेकर घेरा। पीएनबी घोटाले पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही राज्यसभा भी 2 बजे के करीब दोबारा शुरू होने के बाद फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में पीएनबी के मामले पर जमकर हंगामा हुआ।

Comments
English summary
narendra modi not able to bring any black money back to India says Ghulam Nabi Azad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X