क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विकास और आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप की पॉलिसी से सहमत पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भले ही अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और वीजा पॉलिसी को लेकर गतिरोध बढ़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की समृद्धि के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एक मजबूत भारत-अमेरिका साझेदारी के माध्यम से मैं हमारे लोगों की समृद्धि के लिए उनके दृष्टिकोण से इत्तेफाक रखता हूं। यह साझेदारी महत्वपूर्ण समानताओं, अन्य विषयों में आतंकवाद से मुकाबला और भारत-प्रशांत क्षेत्र में विकास और स्थिरता के प्रसार पर आधारित है।

विकास और आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप की पॉलिसी से सहमत पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: व्‍हाइट हाउस की पूर्व इंप्‍लॉयी का दावा, मेलानिया की अनुपस्थिति में किसी 'कुत्‍ते' की तरह बर्ताव करते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'हम बातचीत के द्वारा कई मुद्दों को लेकर एक दूसरे के संपर्क में है।' पीएम मोदी ने अमेरिका को लेकर यह बयान उस वक्त दिया है, जब दोनों देशों के बीच अगले माह 2+2 मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वहीं अमेरिका की ओर से माइक पोंपेयो और जिम मैटिस भाग लेंगे।

दुनिया के विकास में भारत और अमेरिका को दो महत्वपूर्ण भागीदार बताते हुए, मोदी ने कहा कि इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर ट्रंप के फोकस व भारत की प्राथमिकता ने दोनों देशों को रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पिछले कुछ सालों में और भी ज्यादा गहरी हुई है।

इसी साल फरवरी में ट्रंप ने अपनी नई वीजा पॉलिसी के तहत H-1B वीजा को और ज्यादा कठोर कर दिया था। इस नई पॉलिसी के तहत अमेरिकी कंपनियों को यह साबित करना होगा कि वे जो भी प्रवासी एंप्लॉय को हायर कर रहे हैं, वे योग्य है भी या नहीं। अमेरिका में जॉब्स के लिए अब योग्यता के आधार पर ही H-1B वीजा मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: रूस की धमकी- अगर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया तो छिड़ेगा 'इकनॉमिक वॉर'

Comments
English summary
Narendra Modi: I share Donald Trump’s vision of prosperity for India, US
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X