क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तिरंगा नहीं है आपका रुमाल, इसलिए रखें इन खास बातों का ख्याल

Google Oneindia News

नयी दिल्ली।आज देश आजादी की 69वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के जश्न को हम भारतीय तिरंगा फहराकर मनाते है। राष्ट्रगान गाकर अपनी स्वाधीनता को याद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी आज के दिन तिरंगा फहरा रहे हैं तो ये बेहद जरुरी है कि आप इससे जुड़ी कुछ अहम बातें जान लें...


तिरंगे का दुरुपयोगः
राष्ट्रीय ध्‍वज को सांप्रदायिक लाभ, पर्दे या वस्‍त्रों के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है।

जहां तक संभव हो इसे मौसम से प्रभावित हुए बिना सूर्योदय से सूर्यास्‍त तक फहराया जाना चाहिए।

इस ध्‍वज को आशय पूर्वक भूमि, फर्श या पानी से स्‍पर्श नहीं कराया जाना चाहिए।

इसे वाहनों पर, रेलों, नावों या वायुयान पर लपेटा नहीं जा सकता।

किसी अन्‍य ध्‍वज या ध्‍वज पट्ट को हमारे तिरंगे से ऊंचा नहीं फहराया जा सकता।

तिरंगे को अंडरगार्मेंट्स, रूमाल या कुशन आदि बनाकर भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

तिरंगे का अपमानः फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के तहत झंडे को कभी भी जमीन पर नहीं रखा जाएगा।

उसे कभी पानी में नहीं डुबोया जा सकता।

प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर ऐक्ट-1971 की धारा-2 के मुताबिक, ध्वज और संविधान के अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त क़ानून हैं।

तिरंगे की यूनिफॉर्म बनाकर पहन लेना भी ग़लत है। अगर कोई शख़्स कमर के नीचे तिरंगा बनाकर कोई कपड़ा पहनता हो तो यह भी तिरंगे का अपमान है।

जानें कब-कब किस ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान ...

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन

1994 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने दिल्ली के एअक घोड़ाबग्गी में तिरंगे को बिग्गी के पीछा बांधा था, जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया था।

मालिनी रमाली

मालिनी रमाली

साल 200 में इंडिया फैशन वीक के दौरान फैशन डिजाइनर मालिनी रमाली पर तिरंगे के अपमान का केस दर्ज हुआ था।

नवीज जिंदल

नवीज जिंदल

नवीन जिंदल की सात साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साल 2004 में सबी भारतीयों को साल के किसी भी दिन तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार दे दिया ।

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी

साल 2011 में अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने तिरंगे की बोर्डर वाली साड़ी पहनी थी, जिसे तिरंगे का अपमान करार देते हुए मामला दर्ज किया गया था।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

साल 2011 में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ तिरंगे के अपमान का केस दर्ज हुआ ता क्योंकि उन्होंने तिरंगे वाला केक काटा था।

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा

साल 2011 में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के खिलाफ तिरंगे के अपमान का केस दर्ज हुआ था, क्योंकि उन्होंने तिरंगे के नजदीक अपने पैर रखे थे।

शाहरुख खान

शाहरुख खान

साल 2012 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बॉलीवुड के किंग खान ने उल्टा झंडा लहराया था, जिसके बाद उनपर केस दर्ज किया गया।

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत

साल 2014 में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने तिरंगा पहनकर गाड़ी के बोनट पर तस्वीर खिंचाई थी, जिसके बाद उनपर भी केस दर्ज किया गया। मामला अब भी चल रहा है।

Comments
English summary
Being a national symbol it is respected by every Indian . There are certain dos and don'ts laid down for common people regarding Indian flag.Here we know about the must known facts about indian flag.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X