क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 का चुनाव जीतने के लिए भाजपा जैसी तैयारी किसी पार्टी की नहीं- मुलायम सिंह यादव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है। मुलायम सिंह ने कहा कि तुम्हे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन तुम उस जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा रहे हो। मुलायम सिंह ने यह बयान पार्टी कार्यालय में नए साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिया। यही नहीं मुलायम सिंह ने कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए जितनी तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने की है उतनी तैयारी किसी पार्टी ने नहीं की है।

mulayam

मुलायम सिंह ने इस दौरान अखिलेश यादव से महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं पर देने की जरूरत है क्योंकि जबतक महिलाएं रहेंगी तबतक परिवार साथ रहेगा, अगर पूरा मतदान हो जाए तो सपा चुनाव जीत जाएगी और उसे भारी बहुमत हासिल होगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता जब यह नारा लगा रहे थे कि हमारा नेता कैसा हो अखिलेश यादव जैसा हो तो मुलायम ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब नेता बोले तो उसकी बात को सुनो, बात अच्छी लगे तो ताली बजाओ।

कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि तारीख बदलने से लोगों में काफी खुशी है, सोचिए अगर भाजपा सरकार बदल जाएगी तो लोगों पर क्या असर होगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। अखिलेश ने कहा कि हमे संकल्प लेना होगा कि सरकार को बदलें, लोकतंत्र में झूठ, धोखा और भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। जो झूठ दिल्ली से चला था वह लखनऊ तक आ गया, पूरे देश में झूठ को फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही थी, लेकिन भाजपा ने उसे बंद कर दिया।

Comments
English summary
Mulayam Singh Yadav says BJP preparation for 2019 is matchless Akhilesh is not doing his duty well.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X