क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ED ने नीलाम की नीरव मोदी की 5 लग्जरी कारें, 1.70 करोड़ में बिकी रोल्स रॉयस घोस्ट

Google Oneindia News

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की सात कारों की फिर से नीलामी की। मंगलवार को नीलामी के लिए Rolls Royce Ghost और Porsche Panamera समेत कई गांडिया शामिल थीं। पिछले 25 अप्रैल को लगी बोली में Rolls Royce Ghost 1.33 करोड़ में और Porsche Panamera 54.60 लाख रुपये में बिकी थीं। लेकिन खरीददार नीलामी की राशि जमा करने में असफल रहे। मंगलवार की नीलामी में 5 कारों को खरीदार मिले और इस बिक्री से कुल 2.9 करोड़ जुटाए गए। इससे पहले नीरव मोदी के घर से जब्त पेंटिंग्स की नीलामी कर आयकर विभाग ने 54 करोड़ रुपये जुटाए थे। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 13,557 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी हैं।

 5 कारों को दोबारा नीलामी के लिए पेश किया गया था

5 कारों को दोबारा नीलामी के लिए पेश किया गया था

मेटल स्क्रैप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एमएसटीसी) ने 25 अप्रैल को मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के 13 कारों को नीलामी के लिए पेश किया था। उस नीलामी में 12 कारों को खरीदार मिले थे। मर्सिडीज एसयूवी समेत 4 कारों के लिए खरीदार तय समय में रकम जमा नहीं करा पाए, जिसके बाद मंगलवार को इन 5 कारों को दोबारा नीलामी के लिए पेश किया गया। रोल्स रॉयस घोस्ट और एक पोर्शे पैनामेरा के सही दाम नहीं मिलने की वजह से ईडी ने करीब एक हफ्ते पहले उनमें से कुछ कारों की दोबारा नीलामी करने का फैसला किया।

 1.70 करोड़ रुपए में बिकी रोल्स रॉयस घोस्ट

1.70 करोड़ रुपए में बिकी रोल्स रॉयस घोस्ट

इस बार की नीलामी में रोल्स रॉयस घोस्ट 1.70 करोड़ रुपए में बिकी।पिछली बार इस कार की नीलामी में 1.33 करोड़ रुपए की बोली लगी थी। लेकिन एक हफ्ते बाद ईडी इस कार पर लगभग 37 लाख रुपए का और मुनाफा कामाने में कामयाब रहा। 2010 मॉडल वाली इस कार में वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर है और यह 24,439 किमी चली है। वहीं, पोर्श पनामेरा को दोबारा हुई नीलामी में 60 लाख रुपए में बेचा गया। जबकि पिछली बार हुई नीलामी में इसे महज 54.60 लाख रुपए मिले थे।

तीन गाड़ियों को पहले से भी कम दाम में बेचना पड़ा

तीन गाड़ियों को पहले से भी कम दाम में बेचना पड़ा

वहीं, तीन कारों की नीलामी पहले से कम दाम में हुई।तीन कारें मर्सिडीज बेंज जीएल 350, टोयोटा इनोवा और होंडा ब्रियो हैं। मर्सिडीज बेंज जीएल 350 को 48 लाख रुपए में नीलाम किया गया, जबकि पिछली नीलामी में इसकी बोली 53.76 लाख रुपए लगी थी। वहीं, होंडा ब्रियो की पहली बार बोली 3.90 लाख रुपए लगी थी, लेकिन इस बार इसे 2.39 लाख रुपए में बेचा गया। इसी तरह टोयोटा इनोवा एमपीवी को इस नीलामी में 8.70 लाख रुपए मिले, जबकि पिछली बार 9.12 लाख रुपए की बोली लगी थी।

<strong>पाकिस्तानी दुल्हनों ने बढ़ाई चीन की चिंता, क्यों पाक चाहता है चुप रहे मीडिया?</strong>पाकिस्तानी दुल्हनों ने बढ़ाई चीन की चिंता, क्यों पाक चाहता है चुप रहे मीडिया?

Comments
English summary
MSTC raised Rs 2.9 crore by re auctioning five of Nirav Modi's seven luxury cars
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X