क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जानें क्यों

पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जानें क्यों

Google Oneindia News

इंदौर। मध्यप्रदेश में हमेशा विवादित रहे कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। इंदौर में उनके आश्रम में हथियार मिलने के मामले में पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। जिला अभियोजन अधिकारी का कहना है, "अदालत ने उन्हें आधिकारिक काम में बाधा डालने के अन्य मामले में जमानत दी है उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।"

baba

बता दें 14 नवंबर को इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद किया गया था उनके खिलाफ शहर की एरोड्रम थाना पुलिस ने भी एक मामला दर्ज हुआ था। एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर एक्सटेंशन निवासी राजेश खत्री ने उनसे शिकायत की थी कि बाबा उनके घर में तलवार लेकर घुसे थे और हत्या की धमकी दी थी। कंप्यूटर बाबा की उपस्थिति के लिए शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया गया था।राजेश खत्री ने इंदौर पुलिस में शिकायत की थी कि नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने अंबिकापुर एक्सटेंश में जमीन पर कब्‍जा करके वहां आश्रम बना दिया है और आश्रम की आड़ में सारे काले कारनामों को अंजाम देते हैं।

राजेश खत्री ने बताया कि उसने कुछ माह पूर्व बााबा से मिलकर उनको बताया कि उनके आश्रम में लोग चरस-गांजा पीते हैं, बाहरी महिलाओं और बच्चियो को यहां लाकर गलत काम करते हैं। जिसके बाद बाबा ने उसके गालियां बकनी शुरू कर दी और आश्रम में गाड़ने की धमकी दे डाली।

राजेश धमकी से डर गए और घबराकर घर वापस आ गए। घर वापस आने के बाद रात दस बजे बाबा और उनके साथी तलवार लेकर उसके घर आए ओर बाबा ने तलवार से हमला करने की कोशिश भी की और वह पूरे परिवार को मार देने की धमकी देकर वापस चले गए। जिसके बाद डर के कारण ये मामला दर्ज करवाया।

बाबा के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में भी केस दर्ज किया गया है ये गांधीनगर थाने में मामला दर्ज हुआ था। बाबा पर अब तक तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। सरकारी जमीन कब्जाने व उस पर बने अवैध आश्रम को बीते सप्ताह ढहाने पहुंची टीम के साथ हुज्जत करने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मुंबई कल्‍याण स्‍टेशन पर गूंजी किलकारियां, प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती की महिला कांस्‍टेबल ने करवाई डिलीवरीमुंबई कल्‍याण स्‍टेशन पर गूंजी किलकारियां, प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती की महिला कांस्‍टेबल ने करवाई डिलीवरी

Comments
English summary
MP: Ex-minister Computer Baba sent to one-day Police remand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X