देश में अबतक 25 लाख 7 हजार लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय
More than 25 lakh vaccine doses administered till date: कोरोना से जंग लड़ रहे भारत के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि बीते चौबीस घंटे में देश में कोरोना के कारण 123 मौतें हुई हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कम है। तो वहीं आज 2 बजे तक 25 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वक्त 1,73,000 सक्रिय मामले है। कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मृत्यु 125 से कम हो गई हैं।

हेल्थ मिनिस्टरी के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस वक्त केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामले ज्यादा हैं लेकिन हालात काबू में हैं। भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के 13 दिनों के अंदर ही 35% से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई है। जिसमें लक्षद्वीप-83%, उड़ीसा-50%, हरियाणा-50%, अंडमान-निकोबार-48%, राजस्थान-46%, त्रिपुरा-45%, मिजोरम-40%, तेलंगाना-40%, आंध्र प्रदेश-38, कर्नाटक-35% ,mp-35% स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई है।
9000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही
विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को 3,374 वैक्सीनेशन सेशन किए गए थे और आज 9000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 11666 मामले सामने आए हैं, जबकि 14301 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10701193 हैं। जसकुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 173740 है। कोरोना से देश में अबतक कुल 153847 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब कोरोना वायरस का रिकवरी 96.94 प्रतिशत हो गया है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5,000 से भी कम हो गए हैं।
147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया
जबकि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा था कि देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। 18 ज़िलों में 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है और 21 ज़िलों में 28 दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। भारत में कल (27 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,43,38,773 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,25,653 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।