क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'असम में पैदा हुए थे मेसी', कांग्रेस सांसद के दावे पर यूजर्स ने लगाई क्लास तो डिलीट किया ट्वीट

अर्जेंटिना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी को लेकर कांग्रेस सांसद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेसी का जन्म असम में हुआ था।

Google Oneindia News
messi

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में रविवार को अर्जेंटिना ने फ्रांस को हराकर कप पर कब्जा कर लिया। इस जीत के बाद से लियोनल मेसी की चारो ओर चर्चा हो रही है। इसी बीच मेसी को लेकर कांग्रेस सांसद अब्दुल खालेक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मेसी का जन्म असम में हुआ था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। आपको बता दें कि अब्दुल खालेक असम के बरपेटा से सांसद हैं।

मेसी और अर्जेंटिना को दी जीत की बधाई
फुटबॉल विश्वकप में अर्जेंटिना और मेसी को जीत की बधाई देते हुए सांसद ने लिखा कि मेरे दिल की गहराई से बधाई। आपके असम कनेक्शन के लिए हमें आप पर गर्व है। वहीं, उनके इस ट्वीट पर आदित्य शर्मा नाम के यूजर ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि हां, यह (मेसी) असम में पैदा हुए थे। हालांकि, जब सांसद को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।

ट्वीट डिलीट करने पर यूजर्स ने लिए सांसद के मजे
ट्वीट डिलीट करने पर यूजर्स ने सांसद के मौज ले लिया। एक यूजर्स ने लिखा कि मेसी मेरे सहपाठी थे। वहीं, एक यूजर्स ने लिखा कि विश्वकप जीत के बाद मेसी जरूर असम आए। यह न भूले कि आप कहां से आए हैं। साथ ही यूजर्स ने असमिया गमछे में मेसी और उनकी पत्नी का एक क्रिएटेड फोटो भी पोस्ट किया। इसके अलावा एक यूजर्स ने सांसद के मजे लेते हुए लिखा कि मुझे आज पता चला है कि मैं भी असम में पैदा हुआ था।

एक यूजर ने महाराष्ट्र कनेक्शन से भी जोड़ा दावा
एक यूजर ने मेसी का महाराष्ट्र से भी कनेक्शन जोड़ा। मेस्सी और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना करते हुए यूजर ने दावा किया कि अर्जेंटीना के खिलाड़ी का 'महाराष्ट्र कनेक्शन' भी है, क्योंकि तेंदुलकर और मेसी दोनों अपनी जर्सी पर 10 नंबर पहनते हैं।

पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटिना ने फ्रांस पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
अर्जेंटीना ने रविवार को लुसैल स्टेडियम में पिछले चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। फाइनल की लड़ाई बहुत ही रोमांचक थी। क्योंकि एक समय अर्जेटिंना पूरे मैच में फ्रांस पर हावी था, लेकिन किलियन एम्बाप्पे की बदौलत मैच बराबर पर आ गया था। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ था।

ये भी पढ़ें- Karnataka कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार के कॉलेज पर CBI की छापेमारी

Comments
English summary
messi lionel messi born in assam says congress mp Abdul Khaleque and deletes tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X