क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कई साल से पति की कैद में थी महिला, पुलिस ने छुड़ाया तो मालूम हुई सारी कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कांकेर जिले के कासावाही में दशकों से कैद एक महिला को आजाद कराया है। महिला को उसके पति ने चेन से बांधकर रखा हुआ था। महिला के साथ सालों से लगातार हिंसा भी हो रही थी। उसका पति उसकी रॉड से पिटाई करता था। महिला के पति की पहचान दोमार पटेल के नाम से हुई है। महिला का सालों से न के बराबर खाना दिया जा रहा था।

इसलिए कर रहा था पत्नी पर जुल्म

इसलिए कर रहा था पत्नी पर जुल्म

दोमार की 10 साल पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। दोमार के पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं से संबंध थे। इसको लेकर पत्नी के रोकने टोकने से उसे दिक्कत थी और यही वजह है कि उसने गुस्से में आकर पत्नी को जंजीरों से बांधकर रखा था और उसके साथ मारपीट करता था। महिला को शुक्रवार को पुलिस ने छुड़ाया तो वह बुरे हाल में थी।

पति पत्नी के पचड़े में नहीं पड़ना चाहता परिवार

पति पत्नी के पचड़े में नहीं पड़ना चाहता परिवार

पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के परिवार वाले इस सब से दूर रहना चाहते हैं उनका कहना है कि ये दोमार और उसकी पत्नी का निजी मामला है। बता दें कि आरोपी शखस् को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल महिला अधिकार की टीम को पीड़िता के इस हाल के बारे में मालूम हुआ था जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने महिला को छुड़ाया।

कर्ज में डूबा तो पत्नी और बच्चों को बेचा

कर्ज में डूबा तो पत्नी और बच्चों को बेचा

महिलाओं पर अत्याचार का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के कुरनूल में कर्ज में डूबे एक पति ने पांच लाख रुपयों के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को बेच दिया। पति पशुपुलेती मडेलित्ती ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी और तीन बेटियों और एक बेटे का पांच लाख रुपये में सौदा कर दिया। उसने ये सौदा अपने भाई से किया था। पशुपुलेती जुआ खेलने का भी आदी था और एक साल पहले उसने अपनी सबसे बड़ी बेटी को सवा लाख रुपये में बेच दिया था।

यह भी पढ़ें- सेक्स वर्धक दवाईयां खाकर सेक्स करने वाले पति की पत्नी ने की हत्या, सुनाई आपबीती

Comments
English summary
man keeps wife in chains for year in Chhattisgarh, police released her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X