क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्री के जवाब मांगने पर भड़कीं ममता, कहा- 'केंद्र की तानाशाही, दिल्ली नहीं जाएंगे CS और DGP'

Google Oneindia News

कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले को लेकर गृहमंत्रालय के पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को दिल्ली तलब करने पर राजनीति गरमा गई है। टीएमसी ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों अधिकारियों दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया है।

Recommended Video

JP Nadda convoy attacked : BJP-TMC में सियासी लड़ाई तेज, Amit Shah पहुंचेगे Bengal | वनइंडिया हिंदी
Mamata Banerjee

बता दें कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। इस दौरान गाड़ियों पर पथराव किया गया था जिसमें कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं। घटना को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को कानून व्यवस्था पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए दिल्ली बुलाया था।

दोनों अधिकारियों को दिल्ली बुलाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से टकराव का मन बना लिया है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया बताया है। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों को दिल्ली भेजे जाने से इनकार कर दिया है।

केवल विधानसभा के लिए जिम्मेदार- TMC
टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर संविधान के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि "राज्य सरकार केवल राज्य की विधानसभा के लिए जिम्मेदार है। कानून और व्यवस्था के संबंध में कोई भी अन्य व्यक्ति खासतौर पर केंद्र सरकार जवाब नहीं मांग सकती। ये संविधान का उल्लंघन है। ये ताकत का प्रदर्शन है।

कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्हें भाजपा का भोंपू बता डाला। उन्होंने कहा "इस पूरी घटना के पीछे केंद्र सरकार की ओर से दुर्भावना है। और पत्र भेजने के बाद केंद्रीय सरकार के अधिकारियों की ओर से इस पर दुर्भावनापूर्ण रवैया है। यह निंदनीय है। कोई भी संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकता।"

पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, कहा- लगातार बिगड़ रहे हैं राज्य के हालातपश्चिम बंगाल के गवर्नर ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, कहा- लगातार बिगड़ रहे हैं राज्य के हालात

Comments
English summary
mamata banerjee decided not to send cs and dgp to delhi on mha calls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X