क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Major Rail Accident in UP: पिछले 3 साल में यूपी में हुए कई बड़े रेल हादसे, प्रभु को गंवानी पड़ी थी कुर्सी

Google Oneindia News

लखनऊ। आज एक बार फिर से यूपी रेल हादसे का गवाह बना है, शुक्रवार सुबह वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस (12741) एक बड़े हादसे की शिकार हो गई जिसमें तीन लोग मौत के शिकार हो गए हैं और 50 से ज्यादा घायल हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजकर 22 मिनट पर चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर पर हुआ, ट्रेन गोवा से पटना जा रही थी। हादसे की वजह ट्रेन के 13 डिब्बों का पटरी से उतरना है, हादसे में मौत के शिकार हुए तीनों लोग बिहार के रहने वाले हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के पहिये निकलकर खेतों में जा घुसे, अंधेरा होने की वजह से यात्री ट्रेन में कई घंटों तक फंसे रहे, हादसे में मरने वालों के परिजनों को रेलवे ने 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूल रूम से घायलों को 50-50 हजार रूपए का मुआवजा देने का ऐलान हुआ है।

पिछले 3 साल में यूपी में हुए कई बड़े रेल हादसे फिर भी नहीं...

तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रेन हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, पिछले तीन साल में यूपी में कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं, इन्हीं दुर्घटनाओं की वजह से सुरेश प्रभु को अपनी रेलमंत्री की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी लेकिन खस्ताहाल पड़े रेलवे महकमे में कोई परिवर्तन नहीं आया है और ट्रेन हादसों की शिकार होती ही आ रही है।

एक नजर कुछ बड़े हादसों पर...

  • 23 अगस्त 2017 : आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना में 21 लोग घायल हुए थे।
  • 19 अगस्त 2017 :मुजफ्फरनगर के खतौली में 18477 पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के हादसे में 23 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हुए थे, इस हादसे के खतरनाक मंजर आज भी जेहन को डराते हैं।
  • 30 मार्च 2017: यूपी के महोबा में 30 मार्च 2017 को महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी, जिसमें 50 लोग घायल हो गए थे।
  • 15 अप्रैल 2017: मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतरे, 10 लोग घायल हुए थे।
  • 20 नवंबर 2016: इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी, हादसे में करीब 150 लोगों की जान चली गई थी।
  • 28 दिसबंर 2016: रूरा रेलवे स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, हादसे में सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए थे।
  • 20 मार्च 2015: बछरांवा के पास जनता एक्‍सप्रेस (14266) के कई डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे, इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग जख्‍मी हुए थे।
  • 26 मई 2014: गोरखधाम एक्सप्रेसहादसे की शिकार इसमें तकरीबन 24 लोग मारे गए थे ।
  • Read Also: Chitrakoot Train Accident Live: हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों के लिए हुई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
Comments
English summary
Three persons have died and 7 others injured after thirteen coaches of the Vasco DA Gama-Patna Express derailed in Uttar Pradesh early this morning.here is list of Major Rail Accident in UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X